डिलीवरी से पहले लजीज खाने का लुत्फ उठा रहीं करीना कपूर, शेयर की फोटो

करीना प्रेग्नेंसी में भी अपनी डाइट का पूरा ध्यान रख रही हैं. लेक‍िन प्रेग्नेंसी में कुछ खास व्यंजनों के लिए उनकी फूड क्रेव‍िंग भी समय-समय पर देखने को मिली है.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स थी कि एक्ट्रेस इसी महीने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस बीच डिलीवरी से पहले करीना अपनी प्रेग्नेंसी फेज में लजीज खाने का लुत्फ उठाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने खाने की फोटो और उसपर अपना रिएक्शन शेयर किया है. 

प्रेग्नेंसी में अलग-अलग स्वाद के खाने के प्रति मन ललचाना स्वाभाव‍िक है. ऐसे में करीना ने भी अपने इस फूड क्रेव‍िंग को नॉर्थ इंड‍ियन ड‍िश से पूरा किया है. एक्ट्रेस ने खाने की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- 'Happy in my Tummy'.  इस खाने का स्वाद चखकर करीना का हैप्पी रिएक्शन देखा जा सकता है. मालूम हो कि करीना प्रेग्नेंसी में भी अपनी डाइट का पूरा ध्यान रख रही हैं. लेक‍िन प्रेग्नेंसी में कुछ खास व्यंजनों के लिए उनकी फूड क्रेव‍िंग भी समय-समय पर देखने को मिली है.

Advertisement
करीना कपूर इंस्टा स्टोरी

 ननद सबा की पोस्ट ने करीना के फैंस को क‍िया कन्फ्यूज 

कुछ समय पहले करीना की ननद और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने एक पोस्ट साझा की थी. उन्होंने सैफ और उनके बड़े बेटे इब्राह‍िम अली खान की थ्रोबैक फोटो साझा की थी. उनके इस पोस्ट को फैंस ने करीना की डिलीवरी से जोड़ दिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि इसके बाद करीना की डिलीवरी को लेकर कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं आया. वहीं सबा की पोस्ट पर लोगों का कन्फ्यूजन और एक्साइटमेंट दोनों साफ देखा गया. 

रणधीर कपूर ने बताई थी बेटी करीना की ड‍िलीवरी डेट 

पिछले दिनों करीना के पापा रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस की ड्यू डेट पर जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था क‍ि करीना की डिलीवरी 15 फरवरी के आसपास हो सकती है. सैफ अली खान ने भी फरवरी में करीना की डिलीवरी को कंफर्म किया था. फिलहाल, करीना के पोस्ट से लगता है कि एक्ट्रेस अपनी डिलीवरी का इंतजार कर रही हैं. इससे पहले वे इस फेज के हर एक पल को भी एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement