कॉन्ट्रोवर्सी में आई करीना कपूर खान की बुक 'प्रेग्नेंसी बाइबल', AIMB ने उठाए सवाल

करीना की यह किताब काफी चर्चित हो रही है. यह बेस्ट सेलर में आ रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस की किताब का टाइटल कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑल इंडिया मायनॉरिटी बोर्ड ने किताब के नाम को लेकर आपत्ति जताई है.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • कॉन्ट्रोवर्सी में करीना की किताब
  • एक्ट्रेस की बुक के टाइटल पर उठे सवाल
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की हाल ही में 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लॉन्च हुई है, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल, करीना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इनकी चर्चा हमेशा रहती हैं. इसी साल करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इसके दौरान करीना ने खुद को कई चीजों में व्यस्त रखा था. करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही यह बुक लिखी थी. इसमें उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया है. मदरहुड पीरियड कैसा रहा, इसके बारे में दर्शकों को जानकारी दी है. 

Advertisement

कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी करीना
करीना की यह किताब काफी चर्चित हो रही है. यह बेस्ट सेलर में आ रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस की किताब का टाइटल कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑल इंडिया मायनॉरिटी बोर्ड ने किताब के नाम को लेकर आपत्ति जताई है. बोर्ड के चेयरपर्सन समेत कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए हैं. केवल इतना ही नहीं, यह सभी लीगल सलाह ले रहे हैं और एक्ट्रेस के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं. इस पर करीना की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. 

बता दें कि करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. वहीं, आमिर खान इस समय लद्दाख में हैं और फिल्म की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं. यह अंग्रेजी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है. 

Advertisement

करीना कपूर खान लेकर आ रही हैं 'तीसरा बेबी', शेयर की पोस्ट

इससे पहले करीना ने अपनी एक पोस्ट से फैन्स को कन्फ्यूज कर दिया था. दरअसल, करीना ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सोनोग्राफी की तस्वीर लेकर खड़ी नजर आ रही थीं. इस तस्वीर के साथ ही करीना ने मजेदार कैप्शन लिखा, 'कुछ रोमांचक चीज पर एक लंबे समय से काम कर रही हूं. हालांकि, यह वह काम नहीं है जो आप सोच रहे हैं. जल्द ही इसकी घोषणा करती हूं, तब तक इसी प्लेटफॉर्म पर बने रहें.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement