लगता है कपूर सिस्टर्स ने इस बार न्यू ईयर रिजॉल्यूशंस तोड़ने की कसम खा ली है. कुछ वक्त पहले करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. तस्वीर में वो फ्रेंच ब्रेड क्रॉसोंट खाते नजर आ रही थीं. करीना कपूर की तस्वीर देखने के बाद अभी हंसी रुकी ही थी कि करिश्मा कपूर की पोस्ट आ गई. करीना कपूर के फ्रेंच ब्रेड क्रॉसोंट के बाद उनकी बहन ने आइसक्रीम खाते हुए तस्वीर शेयर की है.
कपूर सिस्टर्स ने लिये आइसक्रीम के मजे
करीना कपूर के बाद करिश्मा कपूर ने हेल्दी मंडे को लेकर पोस्ट किया है. फोटो में करिश्मा और करीना दोनों ठंड में आइसक्रीम का लुत्फ उठा रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा कपूर लिखती हैं, हेल्दी मंडे जारी है. फ्रेंच ब्रेड क्रॉसोंट के बाद करीना कपूर बड़े मजे से आइसक्रीम खाने में लगी हुई हैं. कपूर सिस्टर्स को देख कर लग रहा है कि 2022 में वो बेफ्रिक होकर खाना और जीना चाहती हैं.
Kareena Kapoor को नहीं डायट की चिंता, फोटो शेयर कर बोलीं 'हेल्दी खाना है, blah blah blah...'
करश्मिा कपूर 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अब फिल्मों से दूर, लेकिन सोशल मीडिया के करीब हैं. पिछले साल मार्च में करिश्मा कपूर की वेबसीरीज मेंटलहुड भी रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा करिश्मा रियलिटी शोज और इवेंट्स में भी नजर आती हैं. करिश्मा कपूर और करीना कपूर अकसर ही साथ में पार्टी करते देखी जाती हैं.
चंदन की तस्करी कर Allu Arjun की 'Pushpa' ने कमाए करोड़ों, नकली लकड़ी के लिए खड़ी कर दी थी फैक्ट्री
करीना कपूर का फूड लव
अगर करीना कपूर की बात करें, तो उन्होंने क्वारंटीन में भी टेस्टी फूड के मजे लिये हैं. करीना कपूर एक फिटनेस फ्रीक स्टार हैं. उन्हें देख कर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वो घी-मक्खन जैसी चीजों को भी हाथ लगाती होंगी. पर असल में ऐसा नहीं है कोविड पॉजिटिव होने के बाद करीना ने क्वारंटीन में मक्खन मार के मक्के की रोटी और साग के मजे लिये.
वहीं अब दोनों बहनों को आइसक्रीम खाते हुए देख कर यकीन हो गया कि इस साल उन्हें खाने-पीने से कोई नहीं रोक सकता.
aajtak.in