शूटिंग पर लेट-प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले शराब के नशे में धुत्त रहते थे कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने दी सफाई

कपिल ने अपने बुरे दौर पर भी बात की. कपिल ने बताया जब वो डिप्रेशन में आए थे तो उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था. उस वक्त पत्नी गिन्नी ने उनका बखुबी साथ दिया. कपिल ने कहा- मैं बहुत पीने लगा था. हमें तो पता भी नहीं होता था कि डिप्रेशन जैसा भी कोई वर्ड होता है. उसमें ऐसा फील होता है. 

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने आजतक के शो सीधी बात में शामिल हुए. सुधीर चौधरी से बातचीत में कपिल ने अपनी जिंदगी के अनसुने किस्सों को सुनाया. कई अनछुए पहलुओं पर बात की. बातचीत की शुरुआत कपिल के ही तरीके से की गई, जैसे वो अपने शो पर सबसे पूछते हैं- कि आपने कभी सोचा था कि आप हमारे शो पर आएंगे? इसका जवाब भी कॉमेडियन ने अपने ही तरीके से दिया. 

Advertisement

इसी के साथ कपिल ने अपने बुरे दौर पर भी बात की. कपिल ने बताया जब वो डिप्रेशन में आए थे तो उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था. उन्हें सुसाइड करने तक का ख्याल भी आ गया था. उस वक्त पत्नी गिन्नी ने उनका बखुबी साथ दिया. कपिल ने कहा- मैं बहुत पीने लगा था. हमें तो पता भी नहीं होता था कि डिप्रेशन जैसा भी कोई वर्ड होता है. उसमें ऐसा फील होता है. 

नशे में धुत रहते थे कपिल

सुधीर चौधरी ने पूछा कि आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, और आप नशे में धुत थे. इस बात पर हालांकि कपिल ने ज्यादा क्लियर बात नहीं कि. लेकिन ये जरूर कहा कि मैं होटल के बाहर था. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस मैंने ही ऑर्गनाइज की थी. मेरे ही पैसे लगे थे. मैं उसे बर्बाद नहीं होने देना चाहता था. लेकिन मेरी सिचुएशन ही उस वक्त ऐसी थी कि मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था. 

Advertisement

इसी के साथ उनसे पूछा गया कि वो शूटिंग पर भी लेट पहुंचते थे, ऐसे में कोई उनसे नाराज हुआ कि नहीं? कपिल ने सफाई देते हुए कहा कि सर ऐसा हो नहीं सकता. क्योंकि उस दौरान जो शोज मैं करता था, उसकी रिहर्सल के लिए मुझे 4 घंटे पहले जाना पड़ता है. तो मैं लेट हो ही नहीं सकता. उस दौरान कोई मुझसे नाराज नहीं हुआ. मैंने किसी को परेशान नहीं किया. 

डिप्रेशन से कैसे उबरे कपिल

कपिल ने बताया कि उस दौरान उनकी पत्नी गिन्नी ने उनकी बहुत मदद की. उस वक्त दोनों की शादी नहीं हुई थी. तब भी वो उनके साथ खड़ी रहीं. गिन्नी उन्हें यूरोप ले गईं. सड़कों पर घुमाया, आम लोगों के बीच लेकर गई. कपिल ने कहा उसने मुझे एहसास दिलाया कि देख तू भी आम इंसान है. इन्हीं के जैसा है. उन चीजों को दिमाग पर चढ़ने मत दो. इसके बाद मैंने दौड़ लगानी शुरू की. अपने ऊपर ध्यान दिया. बढ़ वजन को कंट्रोल किया. 

कपिल को रियलाइज हुआ कि ये शौहरत, नाम, पैसा रहेगा, लेकिन इंसान का जमीन से जुड़ा रहना बेहद जरूरी है. कपिल ने कहा- अब मैं उस शौहरत को दिमाग पर नहीं लाना चाहता. कपिल ने इसी के साथ बाकी कई सवालों को जवाब दिया. कपिल ने बताया कि कैसे उन्होंने गाना भजन गाने से लेकर करोड़ों की मिलकियत खड़ी की. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement