कपिल शर्मा की क्रिएटिव के पीछे कौन है वजह? बताया इस फैमिली मेंबर का नाम

कपिल ने बताया कि कई बार बेटी के सवालों पर वो अटक जाते हैं. ऐसे ही एक बार अनायरा ने उनसे फिल्म सिटी में आए तेंदुए के बारे में पूछ लिया था. लेकिन कपिल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. तो उन्होंने एक मनगढंत कहानी गढ़ी और बेटी को सुना दी.

Advertisement
बेटी अनायरा के साथ कपिल शर्मा बेटी अनायरा के साथ कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

कपिल शर्मा अब भले ही एक एक्टर के तौर पर भी खुद को साबित कर चुके हैं. लेकिन इंटरव्यूज में अब भी उनके कॉमिक अवतार की झलकियां दिखती रहती हैं. हाल ही में कपिल करीना कपूर के चैट शो का हिस्सा बने, जहां उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बढ़ती क्रिएटीविटी की वजह उनके बच्चे अनायरा और त्रिशान हैं. 

अनायरा ने बढ़ाई कपिल की क्रिएटीविटी

Advertisement

करीना कपूर के शो 'व्हॉट वुमन वॉन्ट' में कपिल शर्मा शामिल हुए. जहां करीना ने उनसे कई टॉपिक्स पर बात की, जिसमें करियर, परिवार और बच्चे सभी शामिल थे. करीना ने कपिल से पूछा आजकल बच्चे अपने पेरेंट्स से कई तरह के सवाल करते हैं, ऐसे में कपिल कैसे हैंडल करते हैं. कपिल ने बताया कि कैसे उनकी बेटी उनसे जो भी पूछती हैं उससे उनका क्रिएटीविटी लेवल बढ़ जाता है.

इसी बात का एक किस्सा शेयर करते हुए कपिल ने बताया कि कई बार बेटी के सवालों पर वो अटक जाते हैं. ऐसे ही एक बार अनायरा ने उनसे फिल्म सिटी में आए तेंदुए के बारे में पूछ लिया था. लेकिन कपिल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. तो उन्होंने एक मनगढंत कहानी गढ़ी और बेटी को सुना दी. कपिल ने कहा- मैंने गिन्नी को ये बात बताई थी कि फिल्म सिटी में तेंदुआ आ गया था. अनायरा ने सुन लिया. वो पूछने लगी कि उसके बाद क्या हुआ? वो कहां गया? उसने क्या किया?

Advertisement

बनानी पड़ी मनगढ़ंत स्टोरी

कपिल ने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी उस जानवर को नहीं देखा है सामने से, मैंने सिर्फ सुना है उसके बारे में, तो मैं उसे क्या बताता. मैंने एक झूठी कहानी बनाई और उसे सुना दी. उसकी वजह से मेरा क्रिएटीविटी लेवल बढ़ गया. कपिल ने साथ ही ये भी बताया कि कैसे वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को मैनेज करते हैं. वो पूरी कोशिश करते हैं कि बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करें ही. 

कपिल ने बताया कभी कभी मेरे इवनिंग शूट्स होते हैं तो मुझे उन्हें देखने तक का मौका नहीं मिल पाता है. क्योंकि जब तक मैं वापस आता हूं तब तक वो दोनों सो जाते हैं. लेकिन मैं मैनेज करता हूं. मैं पूरी कोशिश करती हूं कि उनके स्कूल जाने से पहले ही मिल लूं. भले ही मैं 5 बजे आकर सोता हूं लेकिन उठकर उनसे जरूर मिलता हूं. मैं अपने अंदर वो गिल्ट नहीं लाना चाहता कि पैसे कमाने के चक्कर में उनसे मिला तक नहीं. 

कपिल शर्मा गिनी चतरथ से 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही कपिल पापा बन गए थे. 2019 में गिन्नी ने अनायरा को जन्म दिया था. वहीं 2021 में त्रिशान का अपनी लाइफ में वेलकम किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement