बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अकसर ही हेडलााइंस का हिस्सा होती हैं. इन दिनों भी वो कई कारणों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'थलाइवी' को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'थलाइवी' के वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने प्रोड्यूसर्स से अपने पैसे वापस मांगें हैं. ये फिल्म दो साल पहले रिलीज हुई थी. वहीं अब कंगना ने सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर रिएक्ट किया है. जानते हैं कि मामला क्या है.
क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Zee ने 'थलाइवी' के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए 6 करोड़ रुपये दिए थे. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी. वहीं अब दो साल बाद डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने ईमेल के जरिए इंवेस्ट की हुई रकम की मांग की है. कंपनी की तरफ से कंगना रनौत को लेटर भेजा गया है. वहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए इन खबरों का सच बताया है.
कंगना ने जवाब में क्या कहा?
'थलाइवी' को लेकर आ रही खबरों पर कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है. वो लिखती हैं, ये फेक प्रोपेगेंडा फिल्म माफिया ने फैलाया है. मैंने अपने इमरजेंसी के राइट्स जी स्टूडियो को बेचे हैं. 'थलाइवी' ने अपनी रिकवरी रिलीज से पहले ही कर ली थी.
अब बात करते हैं ‘थलाइवी’ की. दो साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म जयललिता की लाइफ पर आधारित थी. इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने अपना वजन भी बढ़ाया था. फिल्म को लोगों की वाहवाही तो खूब मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फुस्स साबित हुई.
फिल्म 100 करोड़ की लागत से बनी थी, जिसने देशभर में सिर्फ 1.46 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब हर किसी की नजरें इमरजेंसी पर टिकी हैं. कंगना ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर कहा था कि इसके लिए उन्होंने अपना सबकुछ गिरवी रख दिया है.
फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधामंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखेंगे. ये सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म होगी. फिल्म को लेकर हर ओर बज बना हुआ. देखते हैं कि थिएटर्स में कंगना रनौत की इमरजेंसी क्या कमाल करती है.
aajtak.in