जब पति अजय देवगन और यशराज के बीच हुआ था झगड़ा, फंस गई थीं काजोल, बोलीं- मैं बेबस थी...

काजोल ने साल 2012 की उस विवादित सिचुएशन को याद किया, जब उनके पति अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' और आदित्य चोपड़ा की 'जब तक है जान' के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव हुआ था.

Advertisement
Kajol reacted to Ajay Devgn's 2012 clash with YRF. (Credit: Instagram/ajay devgn) Kajol reacted to Ajay Devgn's 2012 clash with YRF. (Credit: Instagram/ajay devgn)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बॉलीवुड में स्टार्स और प्रोडक्शन कंपनी के बीच हुई फाइट का असर अक्सर उनके को-एक्टर्स या पार्टनर्स पर पड़ता है. वहीं जब वाइफ या हसबैंड भी एक्टर हो तो तालमेल बैठाना और मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस काजोल के साथ भी हो चुका है.

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने साल 2012 की उस विवादित सिचुएशन को याद किया, जब उनके पति अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' और आदित्य चोपड़ा की 'जब तक है जान' के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव हुआ था.

Advertisement

मुश्किल में थीं काजोल

काजोल ने बताया कि- दोनों तरफ से जुड़ी होने के कारण मैं बेबस महसूस कर रही थी. इसपर बात करते हुए काजोल ने कहा- झगड़े हमेशा मुश्किल होते हैं, खासकर जब वो काफी समय तक सुलझते नहीं हैं. उस समय जब ऐसी कोई स्थिति होती है, तो दोनों पार्टियां अपने-अपने हक के लिए खड़ी होती हैं. मैं दोनों से जुड़ी हुई थी, तो मुझे लगा जैसे मैं कुछ कर ही नहीं सकती. फिर आपको सिर्फ वक्त का इंतजार करना पड़ता है ताकि भावनाएं थोड़ी शांत हो जाएं और चीजें धीरे-धीरे ठीक हो सकें.

काजोल ने आगे कहा कि- बदलाव तो बदलाव होता है, ना वो अच्छा होता है ना बुरा. कहीं ना कहीं लिखा भी है कि बदलाव ही शाश्वत है. वही एक चीज है जो हमेशा बनी रहती है.

Advertisement

अजय ने दर्ज कराई थी शिकायत

साल 2012 में अजय देवगन और यशराज फिल्म्स के बीच जोरदार टकराव हुआ था, जब सन ऑफ सरदार और जब तक है जान एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही थीं. अजय की कंपनी ने कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में शिकायत दर्ज करवाई थी कि यशराज फिल्म्स ने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके जब तक है जान के लिए ज्यादा स्क्रीन बुक करवा लिए, जिससे सन ऑफ सरदार को ठीक से रिलीज करने के लिए पर्याप्त थिएटर नहीं मिल पाए.

बता दें, काजोल आखिरी बार विशाल फुरिया की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स  से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब काजोल सरजमीं फिल्म में इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आएंगी. फिल्म जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 जल्द ही आने वाली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement