इंसाफ की आस में Sushant Singh Rajput का परिवार, भारत आईं एक्टर की बहन ने CBI से लगाई गुहार, बोलीं- जानना है...

श्वेता ने 'पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट' किताब का लॉन्च किया और बताया कि इसमें उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लिखा है. श्वेता अक्सर ही सुशांत से जुड़ी कोई ना कोई मेमोरी शेयर करती रहती हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में श्वेता ने बताया कि हम सब जानना चाहते हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ था. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज अभी तक राज ही बना हुआ है. लेकिन परिवार को पूरा विश्वास है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा. वो इस आस में हैं कि एक दिन तो सच्चाई सामने आएगी. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति इन दिनों भारत में हैं. वो अक्सर ही अपने भाई को सपोर्ट करती आई हैं और न्याय के लिए कोई ना कोई कदम उठाती आई हैं. श्वेता ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपनी बुक 'पेन: अ पोर्टल को एनलाइटमेंट' और भाई सुशांत के बारे में बात की. 

Advertisement

सुशांत के परिवार को न्याय की आस

श्वेता ने इस किताब का लॉन्च किया और बताया कि इसमें उन्होंने अपने भाई के बारे में लिखा है. श्वेता अक्सर ही सुशांत से जुड़ी कोई ना कोई मेमोरी शेयर करती रहती हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में श्वेता ने बताया कि हम सब जानना चाहते हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ था. 

श्वेता बोलीं- हमें जानना है क्या हुआ हमारे प्यारे सुशांत के साथ. हम सबको जानना है. और जब तक हम ये नहीं जान जाएंगे, हमें क्लोजर नहीं मिलेगा हमें पता लगाना होगा और इसके लिए हमें हमेशा न्याय की गुहार लगाती रहनी होगी. हम सीबीआई से बोलते रहेंगे कि वो इंवेस्टिगेशन करते रहें. और जितनी जल्दी हो सके रिजल्ट के साथ सामने आएं. 

जस्टिस फॉर सुशांत का नारा बुलंद

श्वेता के साथ उनकी बड़ी बहन रानी भी मौजूद थीं. जो हाल ही में कन्या कुमारी मंदिर, शिव मंदिर मत्था टेक कर आई हैं. इसके अलावा उन्होंने सुशांत के माउंट ब्लांक अपार्टमेंट के सामने आकर भी पोज किया, जहां उनके साथ कई लोगों ने एक्टर के लिए न्याय की मांग की. 

Advertisement

कुछ वक्त पहले ही श्वेता ने इंस्टग्राम पर सुशांत के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था. एक वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे मेरा सोना सा भाई. हमेशा तुम्हे प्यार करते रहेंगे. अनंत से घात अनंत तक. उम्मीद है कि तुम करोड़ों लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे और उन्हें अच्छा काम करने के लिए मोटिवेट करते रहोगे. काश हर कोई यह समझे कि ईश्वर की ओर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है और आपको गर्व महसूस हो. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement