War 2 Trailer: ऋतिक-जूनियर NTR के बीच छिड़ी War 2, एक्शन-सस्पेंस में ग्लैमर के तड़के के साथ आया ट्रेलर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच-अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर आ चुका है. पिछली फिल्म के बाद कबीर एक ऐसा इंसान बन चुका है जिसे अच्छा या बुरा किसी का फर्क नहीं रहा है. अब उसे रोकने जूनियर एनटीआर के किरदार की एंट्री हुई है.

Advertisement
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर (Photo: Youtube/ YRF) जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर (Photo: Youtube/ YRF)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

यश राज फिल्म्स का 'स्पाई यूनिवर्स' इंडिया के सबसे सफल फिल्म यूनिवर्स में से एक है. इसकी पिछली पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़े आंकड़े बनाने में कामयाब हुई हैं. अब इसी यूनिवर्स को आगे बढ़ाने 'वॉर 2' आ चुकी है जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं. इस बार क्या होगी 'वॉर 2' की कहानी? आइए, थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं. 

Advertisement

'वॉर 2' में किस मिशन पर निकले हैं ऋतिक?

कबीर यानी ऋतिक रोशन इस बार अपने देश के लिए एक ऐसे मिशन पर निकल चुके हैं जिसमें उन्हें उनकी पहचान और अपने करीबी लोगों को हमेशा के लिए पीछे छोड़ना है और एक साया बनकर घूमना है. वहीं रॉ में एक और एजेंट है जो अपने देश के लिए हर वो जंग लड़ेगा जो और कोई नहीं लड़ सकता है. वो सभी सही-गलत से परे रहकर हर वो काम करेगा जिससे उसका देश हमेशा आगे बढ़ता रहे.

यहां देखें वॉर 2 का ट्रेलर:

कबीर इस बार एक ऐसा काम करेगा जिसे देखकर रॉ चीफ कर्नल लूथरा को भी यकीन नहीं होगा. वहीं जूनियर एनटीआर कबीर को हर हाल में पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करेगा. दोनों ही अपने देश के लिए वो काम करते नजर आएंगे जिससे उनके बीच में एक वॉर छिड़ जाएगी. जिसमें खूब सारा एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा होगा. 'वॉर 2' इस साल की सबसे ज्यादा बड़ी फिल्म में से एक मानी जा रही है जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement

क्या 'वॉर 2' से खत्म होगा जूनियर एनटीआर का 'राजामौली श्राप'? 

डायरेक्टर एस.एस.राजामौली इंडिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती हैं. लेकिन उनके साथ जो भी एक्टर काम कर लेता है, उसके बाद उनकी फिल्मों का स्ट्रगल कभी खत्म नहीं होता है. प्रभास 'बाहुबली' के बाद एक बड़ी हिट देने का इंतजार कर रहे हैं. रामचरण ने भी 'गेम चेंजर' से अपना बॉक्स ऑफिस का खेल बदलने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे.

वहीं जूनियर एनटीआर की 'देवरा' भी लोगों को उतनी पसंद नहीं आई. 'वॉर 2' का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे. अब देखना होगा कि क्या जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन के साथ मिलकर अपने ऊपर लगा 'राजामौली श्राप' हटा पाएंगे या नहीं. 'वॉर 2' 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. बता दें कि इसी दिन सुपरस्टार रजनीकांत की भी फिल्म 'कूली' रिलीज होनी है जिसकी हाईप लोगों में काफी ज्यादा बनी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement