3 सालों के लंबे इंतजार के बाद अनुष्का शर्मा फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं. अनुष्का नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म Chakda Xpress में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. अनुष्का की इस फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया गया है. लेकिन इसमें नेटफ्लिक्स ने एक बड़ी चूक भी कर दी.
नेटफ्लिक्स ने की बड़ी चूक
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से फिल्म Chakda Xpress का पहला टीजर रिलीज किया. इस टीजर को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा गया, 'HOWZZAT चिल्लाने का समय आ गया है, क्योंकि हम @AnushkaSharma को Chakda Xpress में #JhulanGoswami की तरह विकेट्स गिराते देखने के लिए उत्साहित हैं.'
यूजर्स ने नेटफ्लिक्स को सुनाई खरी-खरी
इस ट्वीट में अनुष्का शर्मा, फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर को टैग किया गया है. लेकिन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी, जिसपर इस फिल्म को बनाया जा रहा है, उन्हें नेटफ्लिक्स ने टैग नहीं किया. इस बात पर जब सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान गया तो उन्होंने अपनी नाराजगी जतानी शुरू कर दी.
एक यूजर ने लिखा, 'झूलन गोस्वामी को टैग करने में मौत आ रही है क्या?' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कम से कम असली झूलन को टैग तो कर दो.' वैसे फिल्म Chakda Xpress को डायरेक्टर प्रोसित रॉय बना रहे हैं. अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्नेश शर्मा इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनाएंगे. फिल्म में अनुष्का के साथ एक्टर अभिषेक बनर्जी भी होंगे.
aajtak.in