टीवी की मोस्टी सिजलिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा फैंस के दिलों पर राज करती हैं. निया टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. एक्टिंग से धमाल मचाने के बाद निया शर्मा इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में तहलका मचा रही हैं.
चर्चा में निया शर्मा का लुक
निया शर्मा अब अतरंगी अवतार में नजर आईं. निया आदिवासी गेटअप में पैपराजी संग मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. हैवी स्मोकी आई मेकअप, ओपन कर्ली हेयर में निया का अवतार काफी अलग और किलर है. एक्ट्रेस के बालों में पंख भी लगे हैं. निया आदिवासी स्टाइल में शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप में मस्ती करती दिखीं, हाथों में उन्होंने ड्रेस की मैचिंग के बैंड पहने हुए हैं.
निया का अजीबोगरीब लुक देखकर लग रहा है कि उन्होंने ये अवतार झलक दिखला जा 10 शो में अपने डांस एक्ट के लिए कैरी किया है. यूजर्स उन्हें इस लुक में देखकर हैरान हो रहे हैं.
ट्रोल हुईं निया शर्मा
निया का इस लुक में वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हमेशा ग्लैमरस और सिजलिंग अवतार से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली निया शर्मा आदिवासी के लुक में देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं. निया के इस लुक पर उनके फैंस जहां एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं, तो कई यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने निया का मजाक उड़ाते हुए लिखा- ये मुझे राखी सावंत की बहन लगती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक्टिंग खत्म हो गई बॉलीवुड की सब ओवरएक्टिंग में लगे हुए हैं. एक और यूजर ने लिखा- दीदी की ओवर एक्टिंग.
निया की बात करें तो वो झलक दिखला जा शो में काफी अच्छा कर रही हैं. पहले ही एपिसोड में निया ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से फैंस समेत जजेस के भी दिल जीत लिए हैं. अब देखते निया डांस से और कितना धमाल मचाती हैं.
aajtak.in