'इंस्टाग्राम पर हॉट, फिल्मों में स‍िम्पल' जाह्नवी बोलीं- ऐसी इमेज बनने से होता है नुकसान

जाह्नवी कपूर ने बताया कि सोशल मीडिया के दौर में परसेप्शन के खेल से कितना नुकसान होता है. उन्हें लगता था कि फिल्मों में वो जिस भी तरह का काम करें, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी रियल लाइफ जैसी दिखते रहना कुछ दिक्कत नहीं करेगा. मगर अब उनकी सोच बदल गई है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

बॉलीवुड में नई एक्ट्रेसेज की खेप में जाह्नवी कपूर को काफी टैलेंटेड माना जाता है. 'गुड लक जेरी', 'मिली' और 'बवाल' में उनके काम को क्रिटिक्स और जनता दोनों ने काफी सराहा था. अपनी एक्टिंग परफॉरमेंस के अलावा जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेजेंस से भी लोगों को खूब इम्प्रेस किया है. 

अपनी पहली फिल्म धड़क से लेकर पिछली रिलीज 'बवाल' तक जाह्नवी ने छोटे शहर या कसबे से आने वाली सीधी-सादी लड़की का रोल काफी निभाया है. जबकि इंस्टाग्राम पर वो अपनी रियल लाइफ में खूब ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं. 

Advertisement

अब जाह्नवी को लगता है कि उनकी सोशल मीडिया इमेज और ऑनस्क्रीन किरदारों में इस कंट्रास्ट का असर, उनके कम पर गलत तरीके से पड़ता है. एक नए इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा है कि उन्हें ये पता ही नहीं था कि एक एक्टर के बारे में परसेप्शन बनाने के लिए 'सोशल मीडिया कितना खतरनाक हथियार है'. 

अब सोशल मीडिया इमेज को लेकर कॉन्शस हो रही हैं जाह्नवी 
फिल्म कम्पेनियन से बातचीत में जाह्नवी ने सोशल मीडिया और एक एक्टर के काम प् रुसके असर के बारे में डिटेल में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिसर्च करने वाली एक नामी कंपनी के लोगों का कहना था कि जाह्नवी की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन इमेज का एकदम अलग होना, कन्फ्यूज करने वाला है. उन्होंने बताया, 'उन्होंने कहा कि जाह्नवी उस फिल्म में बहुत अच्छी है, जितना हमने सोचा था उससे भी अच्छी है. लेकिन सोशल मीडिया पर वो इतनी अलग है, इतने हॉट-हॉट पिक्चर्स डालती है तो यहां ऐसे देखने में कन्फ्यूज फील हो रहा है.' 

Advertisement

जाह्नवी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस तरह तस्वीरें या वीडियो शेयर करना 'हंसी-खेल' लगता था और उन्हें नहीं लगता था कि इससे उनके काम पर कोई असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा,' मुझे लगा मैं शूट से वीडियो शेयर कर सकती हूं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि मैं छोटे शहर से आने वाली गुंजन सक्सेना या मिली का किरदार निभा रही हूं.' 

काम के आड़े आती है सोशल मीडिया इमेज 
अब जाह्नवी इन चीजों का ख्याल रखती हैं. इसके पीछे की वजह बताते हुए जाह्नवी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता मैं कि मैं ये सब चीजें कैलकुलेट कर सकती हूं, तो मैंने इन बातों को सीरियसली लेना तो नहीं, लेकिन इनका ध्यान रखना शुरू कर दिया है. क्योंकि अगर कुछ भी मेरे प्राइमरी काम के आड़े आ रहा है, तो फिर इसका कोई फायदा नहीं है.' 

उन्होंने एक हॉलीवुड एक्टर की इस बात को अपनी फिलोसॉफी बना लिया है कि 'लोग एक एक्टर की शख्सियत के बारे में जितना कम जानते हैं, आपके किरदार पर यकीन कर पाना उनके लिए उतना ज्यादा आसान हो जाता है.'

इतना कॉन्शस होने के बारे में जाह्नवी ने कहा, 'मेरे पास (लोगों की नजरों से दूर रहने की) ये लग्जरी नहीं रही, लोगों को मेरे बारे में हमेशा सबकुछ पता रहा है. लेकिन अगर अब मैं कुछ ऐसा कर सकती हूं जिससे लोग मेरे किरदार को ज्यादा स्वीकार करें, तो मैं सिर्फ इसलिए बीच में कोई रुकावट क्यों आने दूं, कि मैं इंस्टाग्राम पर अपने नए हेयरकट की तस्वीर शेयर करना चाहती हूं!' 

Advertisement

जाह्नवी कपूर अब जल्द ही साउथ में भी डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी अगली फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ है जिसका टाइटल 'देवरा' है. ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement