पब्लिक में Kiss कर चुकी हैं जाह्नवी कपूर? इस चीज के लिए उठाती हैं फेमस होने का फायदा

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस हैं. एक मजेदार इंटरव्यू में जाह्नवी से एक नॉटी सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पब्लिक में किसी के साथ रोमांस या किसी को किस किया है? इसका जवाब में उन्होंने शरमाते हुए दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वो पैपराजी से बचती हैं और किस चीज का फायदा उठाने के लिए अपने फेम का इस्तेमाल करती हैं.

Advertisement
जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग स्टार हैं. उनके कई दीवाने हैं, जो उन्हें पर्सनली जानना चाहते हैं. अपने अलग-अलग लुक्स और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाने वाली जाह्नवी कपूर ने अब एक इंटरव्यू में दिलचस्प खुलासा किया है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े अतरंगी सवालों को पूछा गया. सवालों का जवाब भी जाह्नवी ने मस्तीभरे अंदाज में दिए.

Advertisement

पैसों के लिए फिल्म करती हैं जाह्नवी?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान जाह्नवी कपूर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासे किए. साथ ही बताया कि क्या वो सिर्फ पैसों के लिए फिल्में करती हैं? जाह्नवी ने कहा कि वो सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं करतीं. इसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह किस कलाकार को क्या गिफ्ट देना चाहेंगी. इसपर उनहोए कहा, 'मैं सारा अली खान को एक एडवेंचर ट्रिप देना चाहूंगी. वो लेह-लद्दाख या केदारनाथ का हो सकता है. और मैं प्रियंका चोपड़ा को घर पर खाने पर बुलाना चाहूंगी.'

पब्लिक में कार चुकी हैं Kiss

इस मजेदार बातचीत के बीच जाह्नवी कपूर से एक नॉटी सवाल पूछ लिया गया. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पब्लिक में किसी के साथ रोमांस या किसी को किस किया है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने शरमाते हुए कहा, 'जी हां.'

Advertisement

जाह्नवी कपूर बताती हैं कि उन्होंने कई बार पैपराजी से बचने की कोशिश की है. इसके लिए उन्होंने अलग-अलग तरकीबें भी आजमाई हैं. उन्होंने बताया, 'मैंने कई बार पैपराजी को चकमा दिया है. इसके लिए मैं गाड़ियों की डिक्की में छुपी हूं.' एक्ट्रेस ने ये खुलासा भी किया कि वो अपने फेमस होने का फायदा चीजों को फ्री में पाने के लिए उठाती हैं.

इन दिनों जाह्नवी कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ जाम जुड़ने से चर्चा में हैं. दोनों को दिल्ली में साथ देखा गया था. साथ ही माना जा रहा है कि दोनों साथ में मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे. पिछले काफी समय से शिखर, जाह्नवी के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर भी कमेंट कर रहे हैं. इन्हीं बातों ने जाह्नवी संग शिखर के अफेयर की खबरों को हवा दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement