सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस फंसी हुई हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW 12 सितम्बर को जैकलीन से पूछताछ करने वाली है. ऐसे में खबर आ रही हैं कि जैकलीन, सोमवार को दिल्ली पुलिस EOW के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होगी.
पूछताछ में शामिल नहीं होंगी जैकलीन
EOW ने जैकलीन को समन देकर 12 सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गई है कि जैकलीन काम के सिलसिले में व्यस्त हैं. EOW ने पूछताछ के लिए जैकलीन फर्नांडिस को दूसरी बार समन किया था. पहली बार 29 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने का हवाला देकर एक्ट्रेस पूछताछ में शामिल नहीं हुई थीं.
जैकलीन पर है ये इल्जाम
ठग सुकेश चंद्रशेखर से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का क्या कनेक्शन था? इस बात का जवाब तलाशने में दिल्ली पुलिस लगी हुई है. कुछ समय पहले ईडी की चार्जशीट भी सामने आई थी. इस चार्जशीट में एक्ट्रेस का नाम भी शामिल था. चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे. ईडी ने कहा था कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था. इसके बावजूद वह उनके महंगे तोहफों को ले लिया करती थीं.
ईडी की चार्जशीट में यह भी दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए श्रीलंका में घर खरीदा था. इसके अलावा जुहू में बंगला भी बुक किया था. इतना ही नहीं बहरीन में सुकेश, जैकलीन के पेरेंट्स को एक घर गिफ्ट कर चुका था.
हालांकि इस केस में जैकलीन फर्नांडिस लगातार अपने वकील की मदद से दावा करती रही हैं कि उनको सुकेश चंद्रशेखर की असली पहचान के बारे में नहीं पता था. वह सुकेश को शेखर के नाम से जानती थीं जो कि एक मशहूर राजनीतिक परिवार से है. लेकिन ईडी का आरोप है कि एक महीने में ही जैकलीन को खबरों के जरिए इस बात की जानकारी हो गई थी वह सुकेश चंद्रशेखर है.
नोरा से भी हुई है पूछताछ
जैकलीन फर्नांडिस के अलावा ठग सुकेश चंद्रशेखर के वसूली केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी जांच एजेंसी के टारगेट पर आ चुकी हैं. 2 सितम्बर को दिल्ली पुलिस EOW ने नोरा फतेही से पूछताछ की थी. दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में उनसे करीब 6 घंटे की पूछताछ की गई थी.
सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 में नोरा फतेही को बीएमडबल्यू कार गिफ्ट की थी. इन आरोपों से इनकार करते हुए नोरा फतेही का कहना था कि उन्हें ये कार सुकेश ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी लीना मारिया ने चेन्नई में एक इवेंट का हिस्सा लेने के बदले में दी थी. इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर और नोरा को आमने-सामने बैठाकर ED की पूछताछ भी हुई थी.
अरविंद ओझा