वैलेंटाइन्स डे पर पति इरफान को याद कर भावुक हुईं सुतापा, कहा- 'तुम्हें मिस कर रही हूं'

सुतापा लिखती हैं- 'यादों के सिवा और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता#farmhouse#missingyou'. उन्होंने इगतपुरी फार्महाउस से इरफान के मेमोरी स्टोन की फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे के मौके पर लोगों ने अपने चाहने वालों से प्यार का इजहार किया. इस अवसर पर सुतापा स‍िकदर ने भी अपने हसबेंड दिवंगत एक्टर इरफान खान को याद किया. सुतापा ने अपने इगतपुरी फार्महाउस से एक फोटो साझा की है. इसी के साथ उन्होंने लिखा कि वे इरफान को मिस कर रही हैं.

सुतापा लिखती हैं- 'यादों के सिवा और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता#farmhouse#missingyou'. उन्होंने इगतपुरी फार्महाउस से इरफान के मेमोरी स्टोन की फोटो शेयर की है. वैलेंटाइंस डे जैसे खास मौके पर, जिसे प्यार करने वालों का दिन कहा जाता है, ऐसे में पति की याद आना लाजिमी है. 

Advertisement

इरफान की मौत पर दुन‍ियाभर के सेलेब्स ने जताया था शोक

गौरतलब है कि 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने लंबी बीमारी से जूझने के बाद दुन‍िया को अलव‍िदा कर दिया. उनके निधन पर दुनियाभर के फैंस ने शोक मनाया था. इरफान खान के आकस्मिक निधन ने सभी को बड़ा झटका दिया था. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया था. एक्टर की मौत के बाद उनके बेटे बाब‍िल ने भी भी कई दफा पोस्ट शेयर किए. 

सुतापा स‍िकदर ने लिखा था कि मुसलमानों की कब्रगाह में औरतों का जाना वर्ज‍ित है और इसल‍िए उन्होंने इगतपुरी स्थ‍ित अपने फार्महाउस में पति की याद में रात की रानी का पौधा लगाया. यहीं उन्होंने इरफान की मेमोरी स्टोन भी बनाई जहां उन्होंने एक्टर की कुछ चीजों को दफन किया है. सुतापा ने लिखा था- 'यह मेरी जगह है जहां मैं घंटों बैठ सकती हूं बिना किसी को ये बताए कि मैं उनके (इरफान) नजदीक बैठ नहीं सकतीं. उनकी आत्मा वहां है. पर इसका ये मतलब नहीं कि उनकी कब्रगाह की देखभाल नहीं की जाए...पर कैसे ये सवाल है...'. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement