क्यों आर्मी के लोगों से है अक्षय कुमार का खास लगाव, पिता से जुड़ी है वजह

अक्षय ने बताया कि वे अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उनके पिता की वजह से उन्हें आर्मी से लगाव है. साथ ही वे पिता की सिखाई बातों पर जिंदगी में अमल करने की कोशिश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके बच्चे भी ऐसा ही करेंगे. 

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

अक्षय कुमार ने अमेरिकन एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के शो इंटू द वाइल्ड में शिरकत की. अक्षय को ध्यान में रखते हुए इस एडवेंचर शो की थीम मिलिट्री स्टाइल रखी गई थी. शो पर अक्षय ने मिलिट्री स्टाइल में पेड़ चढ़ना और नदी पार करना सीखा. साथ ही अपने परिवार, करियर और जिंदगी के बारे में बातें की. अक्षय ने अपने परिवार के बारे में ब्रेयर ग्रिल्स को बताया. 

Advertisement

बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि अक्षय की जिंदगी पहले कैसी थी और वे कहां से हैं. अक्षय ने इसके जवाब में बताया कि वे पुरानी दिल्ली के रहने वाले हैं. उनकी मां कश्मीरी हैं और उनके पिता पंजाबी थे. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता आर्मी में थे, इसलिए मेरा ज्यादातर बचपन स्पोर्ट्स में खेलते हुए गुजरा है. मेरे पिता आर्मी से रिटायर होने के बाद UNICEF में काम करने लगे थे. वहां वे अकाउंटेंट थे.'

अक्षय ने बताया कि वे अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उनके पिता की वजह से उन्हें आर्मी से लगाव है. साथ ही वे पिता की सिखाई बातों पर जिंदगी में अमल करने की कोशिश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके बच्चे भी ऐसा ही करेंगे. 

अक्षय ने याद किए पुराने दिन

इन सबके अलावा अक्षय कुमार  ने ये भी बताया कि उनके पुरानी दिल्ली वाले मकान में एक साथ 24 लोग रहा करते थे. अक्षय कुमार से बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि क्या वे अपनी पुरानी जिंदगी को मिस करते हैं. जब वे फेमस नहीं थे तब सबकुछ कैसा था? इसके जवाब में अक्षय ने बताया कि वे पुरानी जिंदगी को बेहद मिस करते हैं क्योंकि भले ही वे फेमस नहीं थे लेकिन स्वतंत्र थे. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं बैंकॉक में एक वेटर की नौकरी करता था. मैं वहां कुक और वेटर दोनों था.वहां जिंदगी बहुत आसान थी. मेरा काम अच्छा था और लोगों के पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे. वहां बहुत सी बार ऐसा होता था कि लड़कियां खाने आती थीं और उनके पास पैसे नहीं होते थे तो मुझे किस देकर चली जाती थीं.' अक्षय ने आगे कहा मैं उस जिंदगी को मिस करता हूं क्योंकि भले ही आज उनके पास बहुत सा पैसा है लेकिन वो जिंदगी कुछ और ही थी. मुझे बहुत ज्यादा आजादी मिली थी. ऐसा नहीं है कि मुझे ये जिंदगी पसंद नहीं लेकिन वो अलग ही थी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement