भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में गेंद पंत के बैट से लगकर जूते पर जा लगी. पंत दर्द से कराहते हुए नजर आए और इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हुए. वहीं उनके इस शॉट सिलेक्शन पर अब बॉलीवुड एक्टर का रिएक्शन सामने आया है.
दरअसल अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर गुलशन देवैया शैतान, हंटर और हेट स्टोरी में निभाई गई भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में पंत को लेकर एक किस्सा शेयर किया है और उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल भी उठाए.
क्या कहा एक्टर गुलशन देवैया ने?
बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पंत की चोट पर एक्स पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'ऋषभ पंत की चोट इस सीरीज़ का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. स्टोक्स और उनके बॉलर्स को समझ नहीं आ रहा था कि पंत को कैसे आउट किया जाए. भारत की संभावनाओं के लिए ये बड़ा झटका है. वहीं इस ट्वीट का जवाब लिखते हुए एक्टर ने ट्वीट किया.
एक्टर गुलशन ने लिखा, 'एक बार मैं RP (ऋषभ पंत) से फ्लाइट में बहुत ही कम समय के लिए मिला था. जब वो अपने एक्सीडेंट से उबर रहे थे और अपनी सीट ढूंढ़ रहे थे. मैंने कहा, 'ड्राइवर सीट छोड़ के कहीं भी बैठ जाओ भाई, सारी सीट आप की हैं समझो'... जवाब में उन्होंने मुझे 'अपने काम से काम रखो' वाली स्माइल दी. तो, ऋषभ को रहने दो. ऋषभ टीम, फैन्स और खुद ऋषभ के लिए दोधारी तलवार है. किसी तेज गेंदबाज पर किसी भी तरह का स्वीप शॉट आजमाना... अब क्या ही बोलूं. अभी तो यही है और हमें आगे बढ़ना है.'
बता दें कि एक्टर गुलशन अपने ट्वीट से ये बताना चाहते हैं कि ऋषभ पंत सिर्फ खुद की ही सुनते हैं कि उन्हें कैसे खेलना है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब पंत इस तरह से आउट है. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी पंत लगातार रिवर्स स्पीव और पैडल स्वीप मारकर आउट हो रहे थे. तब दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें स्टुपिड तक कर दिया था.
aajtak.in