'ये क्या हो रहा है?' इमरान खान को बताया गया ड्रग एडिक्ट, देखकर परेशान हुईं मां

इमरान खान ने बताया कि करियर की ऊंचाइयों पर होते हुए उन्हें लेकर लगातार अलग-अलग खबरें आती थीं. ऐसी ही एक खबर छपी थी, जिनमें उनकी फोटो के साथ उन्हें 'ड्रग एडिक्ट' बताया गया था. इस बात से उनकी मां काफी परेशान हो गई थीं.

Advertisement
इमरान खान इमरान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे इमरान खान लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इमरान ने फिल्म 'जाने तू या जाने न' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो अपने करियर की ऊंचाइयों पर जा पहुंचे थे. ऐसे में एक्टर को लेकर लगातार खबरें आती थीं. ऐसी ही एक खबर छपी थी, जिनमें उनकी फोटो के साथ उन्हें 'ड्रग एडिक्ट' बताया गया था. इस बात से उनकी मां काफी परेशान हो गई थीं.

Advertisement

जब इमरान को कहा गया ड्रग एडिक्ट

इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'भले ही आप सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन ये चीजें अखबारों के सहारे आप तक पहुंचती हैं. मेरी मां, मौसी-बुआ और उस पीढ़ी के लोग घर पर अखबार में देखते थे (कि मेरे बारे में क्या लिखा है) और परेशान होते थे. वो कहते थे, 'देखा तुम्हारे बारे में लोग क्या बोल रहे हैं? उन्होंने तुम्हारी ये फोटो पोस्ट की है जिसमें तुम ऐसे दिख रहे हो. और वो कह रहे हैं कि तुम ड्रग्स लेते हो. क्या हो रहा है. ये परेशान करने वाला है.'

एक्टर ने कहा कि उन्हें अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर इस बारे में बात करनी पड़ी. उन्हें ये अपने पेरेंट्स को बताना पड़ा कि उनके बारे में जो भी असंवेदनशील तरीके से लिखा जा रहा है, वो सच नहीं है. इमरान ने कहा, 'पेरेंट्स और परिवार से इस बारे में बात करना काफी उलझी हुई चीज होती है. उन्हें ये समझाना कि जो भी मेरे बारे में लिखा जा रहा है मैं उसे कंट्रोल नहीं कर सकता. लोग ये बातें बिना सोचे कहते हैं, इसपर ध्यान नहीं देते कि इन बातों का असर क्या होगा.'

Advertisement

क्यों कभी नहीं बताया सच?

इंटरव्यू के दौरान इमरान खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी प्रेस रिलीज जारी कर उनके बारे में हो रही बातों पर सफाई देने का सोचा था. इसपर वो बोले कि उन्हें कभी सफाई देने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'वो लोग कुछ कह रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो बात सच है. मैंने इसे ऐसे लिया कि 'तुम लोग मेरे बारे में बातें बना रहे हो लेकिन तुम्हें सच नहीं पता. तुम ये बातें उन लोगों को कह रहे हो, जो खुद कुछ नहीं जानते और मुझे इतनी परवाह नहीं है कि मैं तुम्हें सही करूं या सही बात बताऊं. मैं नहीं जानता कि तुम लोग कौन हो.'

इमरान खान ने साल 2015 में फिल्म 'कट्टी बट्टी' करने के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. कंगना रनौत संग इस फिल्म में वो नजर आए थे. फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. 2016-17 में एक्टर को डिप्रेशन होने के बारे में पता चला था. तब उन्हें समझ आया कि वो हेल्दी और स्ट्रॉन्ग नहीं हैं. इंडिया टुडे से बातचीत के ही दौरान एक्टर ने बताया था कि डिप्रेशन में रहते हुए ही उन्होंने पत्नी अवंतिका मलिक से अलग होने का फैसला किया था. कपल की शादी 2011 में हुई थी और 2019 में खत्म हो गई थी. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम इमारा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement