IIFA 2022 में सलमान खान की मस्ती, 'नाच पंजाबन' पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले- Super

मनीष पॉल ने सलमान खान और रितेश देशमुख संग 'नाच पंजाबन' सॉन्ग पर हुक स्टेप करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप तीनों स्टार्स को फुल ऑन मस्ती के मूड में देख सकते हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • IIFA 2022 में सलमान खान की मस्ती
  • 'नाच पंजाबन' पर एक्टर ने किया डांस

IIFA 2022: सुपरस्टार सलमान खान ने इस बार IIFA 2022 की होस्टिंग की कमान संभाली. अपने मजाकिया अंदाज और हाजिर जवाबी से सलमान ने स्टेज पर खूब समा बांधा. होस्टिंग में सलमान का साथ रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने दिया. होस्टिंग के साथ तीनों स्टार्स ने एक दूसरे संग खूब मस्ती भी की. 

नाच पंजाबन पर सलमान का डांस

सोशल मीडिया पर अब सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीनों स्टार्स 'जुग जुग जियो' के लेटेस्ट सॉन्ग 'नाच पंजाबन' (Nach Punjaban) पर हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर भी कर रहे हैं. 

Advertisement

IIFA Awards 2022 Winners List: विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, शेरशाह को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

IIFA 2022: Kriti Sanon को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, स्ट्रैप्लेस गाउन में ग्लैमरस लुक से बिखेरा जलवा 

मस्ती के मूड में दिखे सलमान

सलमान खान और रितेश देशमुख संग 'नाच पंजाबन' सॉन्ग पर मस्ती में हुक स्टेप करते हुए मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप तीनों स्टार्स को फुल ऑन मस्ती के मूड में देख सकते हैं.

मनीष पॉल ने ये एंटरटेनिंग वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अब आया ना मजा. सलमान खान लव यू भाईजान. ये एपिक है. भाईजान और रितेश देशमुख ने लास्ट नाइट आईफा के स्टेज पर हुक स्टेप किया. 

सलमान संग रितेश और मनीष पॉल की मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है. तीनों स्टार्स का स्वैग फैंस को काफी मजेदार लग रहा है. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सलमान भाई ने मस्त डांस किया. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर. 

Advertisement

वहीं, अवॉर्ड फंक्शन की बात करें तो आईफा 2022 में विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि कृति सेनन ने मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर लिया. बेस्ट फिल्म शेरशाह रही. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement