हेमा मालिनी के घर खुशियों का डबलडोज, जुड़वा बच्चों की मां बनीं बेटी अहाना

हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल मां बन गई हैं. सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि अहाना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. खुद अहाना ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
अहाना और हेमा मालिनी अहाना और हेमा मालिनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के घर एक बार फिर से खुशियों का समय है. हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल मां बन गई हैं. सबसे ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि अहाना ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. खुद अहाना ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अहाना ने एक ग्रीटिंग शेयर की है जिसमें उन्होंने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को ओवरजॉएड ग्रैंडपेरेंट्स करार दिया है.

Advertisement

इंस्टा स्टोरी पर अहाना ने एक ग्रीटिंग कार्ड जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- कभी-कभी मिरेकल्स पेयर में होता है. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि घर में Astraia & Adea Vohra नाम की दो बेटियों का आगमन हुआ है. जन्म 26 नवंबर, 2020 को हुआ. इसी के साथ अहाना ने घर के सभी सदस्यों के बारे में बताया कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. पेरेंट्स वैभव वोहरा और अहाना प्राउड फील कर रहे हैं. भाई डेरिअन वोहरा उत्सुक हैं. साथ ही ग्रैंडपेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिना ओवरजॉएड हैं.

 

अहाना का पोस्ट


देखें: आजतक LIVE TV

2014 में अहाना ने की थी शादी

इस मुश्किल समय में जब कोरोना की मार हर तरफ देखने को मिल रही है, देओल परिवार के लिए ये खुशखबरी अमूल्य है. बता दें कि अहाना देओल ने वैभव से साल 2014 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें पहले एक बेटा हुआ जिसका नाम डेरिन है. रिपोर्ट्स की मानें तो अहाना देओल अभी हॉस्पिटल में ही हैं. उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अहाना ने शुरुआती समय में फिल्मों में हाथ आजमाया था मगर बाद में उन्होंने अपनी अलग राय चुनी और फिल्मों से दूरी बना ली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement