'प्यार के तीन रंग, खून के छींटों के संग', हसीन दिलरुबा टीजर रिलीज

तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे की अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा का टीजर सोशल मीडिया पर लॉन्च हो गया है. विक्रांत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर के साथ ही टीजर भी शेयर कर दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे की अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा का टीजर लॉन्च हो गया है. टीजर लॉन्च करते ही विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन कैप्शन के साथ इसे पोस्ट किया है. बता दें फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

विक्रांत टीजर शेयर करते हुए लिखते हैं, 'प्यार के तीन रंग..खून के छीटों के संग..हसीन दिलरुबा... द अल्टीमेटकॉन्सपेरिसी' फिल्म के टीजर में विक्रांत एक पजेसिव पति के रूप में नजर आते हैं. तापसी, हर्ष और विक्रांत के इस लव ट्रांयगल को प्यार के अलग-अलग शेड्स में दिखाने की कोशिश की गई है. टीजर में प्यार के तीन शेड्स जुनून, लस्ट और धोखा को बखूबी दिखाया गया है. विक्रांत के पोस्ट करते ही कई स्टार्स समेत फैंस के भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. 

Advertisement

 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कई बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट को प्रभावित किया है. कई फिल्में री-शेड्यूल हो रही हैं. जहां इस साल बहुत सारी फिल्में थियेटर रिलीज के लिए प्लान की गई थीं, वो अब धीरे-धीरे ओटीटी पर शिफ्ट होती नजर आ रही है. हाल ही में राधे, थिएटर संग ओटीटी पर भी ग्रैंड तरीके से रिलीज हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस के रिस्पॉन्स से साबित होता है कि अब प्रड्यूसर्स व मेकर्स के लिए ओटीटी सेफ ऑप्शन बनता नजर आ रहा है. 

हसीन दिलरुबा के बात करें, तो टीजर थ्रिलर से भरपूर नजर आती है. विनिल मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आनंद एल रॉय की प्रोडक्शन येलो पेज के बैनर तले प्रड्यूस किया गया है. इस फिल्म की रिलीज डेट सितंबर 2020 तय की गई थी. हालांकि कोरोना की वजह से पोस्ट प्रोडक्शन काम में देरी के कारण यह अक्टूबर 2020 में बनकर तैयार हुई. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement