'फाइनली ये हो रहा है', परिणीति चोपड़ा को हार्डी संधू ने दी बधाई, बोले- कहती थीं तभी शादी करूंगी जब...

एक्टर हार्डी संधू ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने परिणीति चोपड़ा को फोन कर बधाई दी है. उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार हो रहा है. मैं परिणीति को गुड लक विश करता हूं. परिणीति और हार्डी ने मूवी में साथ काम किया है. शूटिंग के दौरान वे दोनों अक्सर शादी के बारे में बात किया करते थे.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनके और AAP नेता राघव चड्ढा के बीच का रिलेशन क्या है, इसे जानने में सभी की दिलचस्पी बनी हुई है. परिणीति-राघव चड्ढा की बार-बार हो रही मुलाकातों पर फैंस ने नजरें टिकी हुई हैं. AAP नेता संग रिलेशनशिप की खबरों के बीच परिणीति संग फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' में काम कर चुके हार्डी संधू ने बताया कि उन्होंने परिणीति को फोन कर बधाई दी है.

Advertisement

हार्डी संधू ने क्या कहा?
पंजाबी सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार हो रहा है. मैं परिणीति को गुड लक विश करता हूं. मालूम हो, हार्डी संधू और परिणीति ने 2022 में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर 'कोड नेम- तिरंगा' में काम किया था. हार्डी ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वे और परिणीति शादी के बारे में बात किया करते थे.

DNA से बातचीत में एक्टर ने कहा- जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, हमारे बीच शादी को लेकर बातचीत होती थी. परिणीति मुझसे कहती थीं- मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा मैंने अपना मिस्टर राइट ढूंढ़ लिया है. हार्डी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में परिणीति चोपड़ा से बात की है. वे कहते हैं- हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी.

Advertisement

AAP सांसद बोले- खुशहाल रहे जोड़ी
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की खबरें तब सामने आईं जब उन्हें साथ में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. दोनों को बार-बार लंच और डिनर डेट पर देखे जाने के बाद फैंस के बीच उनके रिलेशन की चर्चाओं ने जोर पकड़ा. इन अटकलों को AAP सांसद संजीव अरोड़ा के ट्वीट ने और हवा दी. संजीव ने परिणीति और राघव चड्ढा की फोटो शेयर कर दोनों को बधाई दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि दोनों का साथ प्यार, आनंद और कंपेनियनशिप से भरा रहे. मेरी शुभकामनाएं! 


राघव-परिणीति ने साधी चुप्पी
AAP नेता के ट्वीट के बाद जब परिणीति को एयरपोर्ट पर देखा गया था. तब पैपराजी ने एक्ट्रेस से राघव चड्ढा से जुड़े सवाल पूछे तो परिणीति शरमाती रहीं और बिना कुछ बोले ही एयरपोर्ट से निकल गईं. दूसरी तरफ, राघव चड्ढा भी परिणीति से जुड़े सवालों पर बचते दिखे. कुछ दिन पहले पैपराजी के सवाल पर रिएक्ट करते हुए राघव चड्ढा ने कहा था- आप मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीत से जुड़े सवाल ना करिए. गुरुवार को परिणीति चोपड़ा दिल्ली आई थीं. इस दौरान राघव चड्ढा उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे थे. परिणीति ने इंस्टा पर दिल्ली विजिट की फोटोज भी शेयर की हैं. इनमें वे मोमोज का लुत्फ लेती दिखीं. एक्ट्रेस के साथ उनके भाई भी दिल्ली में साथ दिखे.

Advertisement

तो चलिए देखते हैं कब परिणीति और राघव चड्ढा अपनी चुप्पी तोड़ते हैं?


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement