Shah Rukh Khan Special: 100 करोड़ के बंगले 'मन्नत' से पहले कहां रहते थे शाहरुख खान?

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस किंग खान की लाइफ से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानना चाहते हैं. चलिये फिर इसी बात पर जानते हैं कि शाहरुख मन्नत से पहले कहां रहते थे और कैसे उन्होंने अपने सपनों का आशियाना बनाया.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

'शाहरुख खान' नाम ही काफी है. शाहरुख खान ने टीवी शो 'दिल दरिया' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. टीवी पर पॉपुलर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया. आज दुनिया उनके रुतबे से वाकिफ है. हांलाकि, ये मुकाम हासिल करने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मन्नत से पहले किंग खान एक फ्लैट में रहा करते थे. मामूली से फ्लैट से निकलकर किंग खान ने मन्नत जैसा खूबसूरत आशियाना बना दिया. मन्नत के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे. आज जानते हैं उस घर के बारे में जहां शाहरुख मन्नत से पहले रहा करते थे. 

Advertisement

मन्नत से पहले कहां रहते थे किंग खान 
हम सब जानते हैं कि किंग खान किसी किंग की तरह लाइफ जीते हैं. पर एक वक्त था जब वो आम लोगों की साधारण जिंदगी जीते थे. बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किंग खान मन्नत से पहले एक फ्लैट में रहते थे. शाहरुख और गौरी का ये फ्लैट बांद्रा में समुद्र किनारे बना हुआ था. एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड बादशाह ने अपने इस फ्लैट का जिक्र भी किया था. 

शाहरुख ने बताया कि वो मन्नत शिफ्ट होने से पहले श्री अमृत नामक एक बिल्डिंग में फ्लैट लेकर रहते थे. इस फ्लैट में कोई लग्जरी सुविधा मौजूद नहीं थी. शाहरुख-गौरी का ये घर बिल्कुल वैसा था जैसे आम लोगों का होता है. पर किंग खान मेहनत करते गये और एक दिन वो बंगला खरीद डाला, जिसकी उन्हें चाहत थी. यानी मन्नत. कहा जाता है कि मन्नत शिफ्ट होने के बाद शाहरुख ने अपना फ्लैट रेंट पर दे दिया था. 

Advertisement
मन्नत

क्या था मन्नत का असली नाम?
शाहरुख खान ने अपने नये घर को लेकर कई सारे सपने सजा रखे थे. हांलाकि, उनका ये सपना सच होने में थोड़ा वक्त जरूर लगा था. कहा जाता है कि 1997 में जब शाहरुख 'यस बॉस' की शूटिंग कर रहे थे, तो उनकी नजर मन्नत पर पड़ी. उस समय इस बंगले को  'Villa Vienna' के नाम से जाना जाता था.  'Villa Vienna' किंग खान को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे खरीदने का मन बना लिया. 

'Villa Vienna' का मालिक एक गुजराती बिजनसमैन नरीमन दुबाश था. नरीमन से ये बंगला शाहरुख ने 2001 में लगभग 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था. आज मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है. किंग खान की लाइफस्टाइल से इतना पता चलता है कि सपने पूरे होते. बस दिल में उन्हें पूरा करने का हौसला होना चाहिये. 

बॉलीवुड बादशाह को 57 जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. आपने अपने फेवरेट स्टार को बर्थडे विश किया या नहीं?



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement