'गदर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नहीं दिखेंगी अमीषा पटेल, सनी देओल की ऑन स्क्रीन बहू है वजह!

सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' को लेकर बज बना हुआ है. 26 जुलाई को ग्रैंड लेवल पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. ट्रेलर लॉन्च से पहले अमीषा पटेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि ट्रेलर इवेंट में एक्ट्रेस शामिल नहीं होंगी. जानिए क्यों?

Advertisement
अमीषा पटेल, सनी देओल अमीषा पटेल, सनी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 26 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर 'गदर 2' की सकीना वहां मौजूद नहीं रहेंगी. 

क्या है वजह? 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा पटेल ने 'गदर 2' के ट्रेलर लॉन्च पर ना जाने का फैसला किया है. इसकी वजह फिल्म की एक्ट्रेस सिमरत कौर कौर बताई जा रही हैं. 'गदर 2' से सिमरत बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. एक्ट्रेस के वीडियो को लेकर बवाल हुआ, तो अमीषा ने उनका सपोर्ट किया. 

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अमीषा इसलिए ट्रेलर में आना नहीं चाह रही हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि हो सकता है कि सिमरत कौर से जुड़े सवाल किए जाएंगे. वो इस कंट्रोवर्सी से बचने के लिए इवेंट में आना अवॉइड कर रही हैं. हालांकि, असली वजह क्या है, इस पर अब तक एक्ट्रेस का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. 

ट्रेलर में नहीं दिखेंगी सिमरत
इतना ही नहीं सिमरत को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ट्रेलर में उनका सिर्फ एक शॉट दिखाया जा सकता है. वजह एक्ट्रेस के वीडियो को लेकर हुई कंट्रोवर्सी है. मेकर्स नहीं चाहते हैं कि फिल्म रिलीज से पहले किसी तरह विवादों में आए. इसलिए वो सिमरत को स्पॉटलाइट से दूर रखकर कंट्रोवर्सी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. 

'गदर 2', 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. 2001 में रिलीज हुई फिल्म को फैंस का बेइंतिहा प्यार मिला था. अब देखना होगा कि 'गदर 2' स्क्रीन पर वही जादू कायम रख पाती है या नहीं. सनी देओल और अमीषा की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 भी रिलीज को तैयार है. 

Advertisement

बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखना मजेदार होने वाला है. पर हां उससे पहले गदर 2 के ट्रेलर रिव्यू करना मत भूलना. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement