Film Wrap: 'गदर 2' ने चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, एल्विश के लिए निकला 1001 गाड़ियों का काफिला

मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार के दिन काफी कुछ हुआ. सनी देओल की 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया. फिल्म लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का जोरदार स्वागत हुआ. बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ की खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
सनी देओल, एल्विश यादव सनी देओल, एल्विश यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार के दिन काफी कुछ हुआ. सनी देओल की 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया. फिल्म लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का जोरदार स्वागत हुआ. बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ की खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.

'गदर 2' ने लिया बॉक्स ऑफिस का मंडे टेस्ट, खतरे में कई रिकॉर्ड, बड़ी हिट्स की ओपनिंग से ज्यादा हुई चौथे दिन की कमाई 

Advertisement

'गदर 2' का कहर बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर धुआंधार जारी है. पहले 3 दिन में ही कई बड़ी हिट्स से आगे निकल जाने वाली इस फिल्म ने, मंडे को ऐसी कमाई की जिससे 'बाहुबली 2' जैसी फिल्म के रिकॉर्ड पर खतरा आ गया है. चौथे दिन फिल्म ने जैसी कमाई की, उतना तो कई बड़ी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन नहीं रहा. 

सनी देओल के हथौड़े ने डाली बॉलीवुड में जान, 'गदर 2' विलेन का दावा

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 173.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में विलेन हामिद इकबाल का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष वाधवा ने इसपर बात की है.

एल्विश के ठाठ, दोस्तों ने किया ग्रैंड वेलकम, निकाला 1001 गाड़ियों का काफिला, Video

एल्विश यादव ने 1 महीने की बिग बॉस जर्नी में पूरा सिस्टम हिला दिया. अपने किलर वनलाइनर्स का ऐसा तीर छोड़ा कि उनके आगे बाकी कंटेस्टेंट्स फीके लगे.

Advertisement

अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, डॉक्यूमेंट लेकर बोले- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिन्दुस्तानी

अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी. एक्टर ने डॉक्यूमेंट की फोटो भी शेयर की है. भारत की नागरिकता वापस पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. लंबे वक्त से खिलाड़ी कुमार कनाडा की नागरिकता को लेकर ट्रोल हो रहे थे. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कनाडा कुमार तक बुलाते थे.

BB OTT हारे अभिषेक, फिर अस्पताल में एडमिट, मांगी माफी, बोले- डिजर्व नहीं करता...

8 हफ्तों बाद बिग बॉस ओटीटी 2 को विनर मिला. अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच की टक्कर में पूरा सिस्टम हिल गया. शो की ट्रॉफी एल्विश ने जीत ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement