बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इंटरनेशनल ऑडियंस को अपने चार्म से दीवाना बना लिया. शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने मजेदार स्पीच दी. दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. दलजीत के आरोपों पर निखिल ने चुप्पी तोड़ी है. फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार के दिन की बड़ी खबरें.
शाहरुख ने इंटरनेशनल ऑडियंस के सामने कहा 'मुझे गूगल कर लेना', अब गूगल ने ऐसे दिया जवाब
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के एक इवेंट में इंटरव्यू दे रहे शाहरुख का परिचय देने से पहले, होस्ट ने कहा, 'ये उनके लिए जो इन्हें नहीं जानते, इस रूम में ऐसे लोग नहीं हैं, लेकिन ये इंटरव्यू ब्रॉडकास्ट भी हो रहा है तो...'. फिर शाहरुख ने कहा कि जो उन्हें नहीं जानते, पहले बाहर जाएं और उन्हें गूगल करके आएं.
'मेरे बच्चों को छोड़ दो', दलजीत पर भड़के पति निखिल, बोले- वो मुझे गालियां...
दलजीत कौर के पति निखिल पटेल ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. निखिल ने एक लंबा बयान जारी पर पत्नी दलजीत पर निशाना साधा है.
कमबैक को तैयार शाहरुख का 'बेटा'! 13 साल में इतना बदला लुक, क्यों रहा एक्टिंग से दूर
रा-वन फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का बेटा बना प्रतीक तो आपको याद ही होगा. उसकी क्यूटनेस पर सब फिदा जो थे. 12 साल के उस बच्चे ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. उसकी जुल्फों पर तो लड़कियां आज भी जान छिड़कती हैं.
'करीना को गोद में खिलाया... अब मेरी हीरोइन है' जब ऐज गैप पर बोले अक्षय कुमार
अक्षय कुमार और करीना कपूर बॉलीवुड की हिट जोड़ी में शुमार होती है, दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. दोनों की उम्र में भी काफी गैप है, बावजूद इसके दोनों अच्छे रोमांटिक पेयर माने जाते हैं. इस पर एक बार अक्षय ने जवाब दिया था.
इमोशनल हुए अमिताभ, हाथ जोड़कर ऑडियंस का किया शुक्रिया, बोले- हैसियत नहीं...
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपना शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लेकर आ गए हैं. KBC 16 का पहला एपिसोड 12 अगस्त (सोमवार) को ऑन एयर हुआ. पहले ही एपिसोड में बिग बी ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया.
aajtak.in