Film Wrap: पैप्स पर भड़के रणबीर-दिया धक्का, कृति सेनन ने बोटॉक्स से बदली सूरत

मनोरंजन की दुनिया में शनिवार के दिन बहुत कुछ हुआ. रणबीर कपूर अपनी सास की पार्टी में पहुंचे थे. यहां अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ थे. एक्टर को पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया था. दूसरी तरफ कृति सेनन ने बोटॉक्स सर्जरी को लेकर बात की. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरों को पढ़ें फिल्म रैप में.

Advertisement
रणबीर कपूर, कृति सेनन रणबीर कपूर, कृति सेनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

मनोरंजन की दुनिया में शनिवार के दिन बहुत कुछ हुआ. रणबीर कपूर अपनी सास की पार्टी में पहुंचे थे. यहां अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ थे. एक्टर को पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया था. दूसरी तरफ कृति सेनन ने बोटॉक्स सर्जरी को लेकर बात की. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरों को पढ़ें फिल्म रैप में.

'औरत को घर में रहना चाहिए', PAK एक्ट्रेस ने फेमिनिज्म को बताया खराब, सोच देख भड़के यूजर्स

Advertisement

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मायरा खान का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा का विषय बन गया है. इस इंटरव्यू में उन्हें फेमिनिज्म के खिलाफ बात करते हुए देखा जा सकता है. पाकिस्तानी इंटरनेट स्टार अदनान फैसल की पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान मायरा ने कहा कि औरतों को घर पर रहना चाहिए और खुद को पैम्पर करना चाहिए. उन्हें काम करने की जरूरत नहीं.

सास की पार्टी के बाद गुस्से से तिलमिलाए रणबीर, पैप्स को दिया धक्का फिर...

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बीते दिन 25 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर कपूर और भट्ट परिवार एक साथ नजर आया. सोनी राजदान की बर्थडे पार्टी में दामाद रणबीर कपूर, समधन नीतू कपूर भी शामिल हुईं. लेकिन पार्टी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि रणबीर गुस्से से लाल हो गए.

Advertisement

बोटॉक्स-कॉस्मेटिक सर्जरी कराई, सुधारा हुलिया, एक्ट्रेस बोली- बदलाव जरूरी...

कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म के प्रमोशन्स में एक्ट्रेस बिजी हैं. एक इंटरव्यू में कृति ने बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी पर बात की. देखा जाए तो कृति जैसी पहले दिखाई देती थीं, अब वैसी नहीं दिखतीं. चेहरा पर अगर गौर किया जाए तो पहले से काफी बदला-बदला नजर आता है. 

'माजरा क्या है?', माथे पर बिंदी-लहंगा चोली पहने दिखा एक्टर, चकराए फैन्स

'उड़ारियां' से पॉपुलर हुए अभिषेक कुमार, सलमान के शो 'बिग बॉस' में नजर आए थे. ईशा मालविया संग इनके रिश्ते और फिर ब्रेकअप की भी काफी चर्चा हुई थी. अब अभिषेक, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. ऐसे में वो मुंबई में रहकर एक्टिंग वॉर्कशॉप्स और क्लासेस ले रहे हैं. 

शादी कर रहीं अनुराग कश्यप की 23 साल की बेटी, इस दिन होंगे फेरे! BF संग लिवइन में रहती हैं आलिया

फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. ऐसी चर्चा है कि अनुराग की लाडली बेटी आलिया कश्यप अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 साल की आलिया कश्यप इसी साल विंटर वेडिंग करने वाली हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement