फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शहनाज को कमेंट बॉक्स में एसिड अटैक की धमकी दी है. वहीं वायरल फोटोज में एक्ट्रेस हेमा मालिनी को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एसिड फेंकने की धमकी देने वालों को शहनाज गिल का करारा जवाब, कही ये बात
हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शहनाज को कमेंट बॉक्स में एसिड अटैक की धमकी दी है. अब एक्ट्रेस का इसपर रिएक्शन भी आ गया है. एक्ट्रेस ने एक एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए बताया है कि वे इन सब से नहीं डरतीं.
सैफ के बाद हेमा मालिनी ने लगवाया कोरोना का टीका, शेयर की PHOTOS
सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा है- कूपर अस्पताल में मैंने आम जनता के साथ कोरोना की वैक्सीन ली. वायरल फोटोज में एक्ट्रेस को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
पत्नी आलिया संग नवाज की हुई सुलह, कहा- 'बच्चे हम दोनों की प्राथमिकता'
पिछले कुछ समय में पत्नी आलिया संग नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिश्ते ठीक नहीं रहे. नौबत यहां तक आ गई थी कि आलिया ने नवाज को डिवोर्स पेपर भेज दिए थे मगर एक्टर ने उसका जवाब नहीं दिया. अब दोनों के बीच फिर से सुलह हो गई है.
सोनू सूद के नाम पर लोगों से हो रही थी ठगी, एक्टर दर्ज कराएंगे शिकायत
हाल ही में खुद सोनू ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी फाउंडेशन की तरफ से किसी को भी लोन नहीं दिया जाता है. उन्होंने दावा किया है कि कुछ लोग उनकी फाउंडेशन के नाम पर लोगों से पैसे ले रहे हैं.
राखी सावंत ने कसा रुबीना पर तंज, 'टाइम निकालकर मेरी बीमार मां से मिल लो'
राखी ने बताया है कि रुबीना ने अभी तक अस्पताल में आ उनकी मां से मुलाकात नहीं की है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनकी मां रुबीना से लंबे समय से मिलना चाहती हैं, लेकिन वे अस्पताल आने का टाइम नहीं निकाल पा रही हैं.
aajtak.in