एक्टर सैफ अली खान के बाद अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है. शनिवार को मुंबई के कूपर अस्पताल में हेमा वैक्सीन लगवाने पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी फोटोज वायरल हैं जहां पर वे टीका लगवाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने आम लोगों के साथ ही कोरोना का टीका लगवाया है.
हेमा मालिनी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा है- कूपर अस्पताल में मैंने आम जनता के साथ कोरोना की वैक्सीन ली. वायरल फोटोज में एक्ट्रेस को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीका लगवाने के बाद उनकी खुशी देखते ही बन रही है. उनकी इस फोटो लाखों बार देखा जा चुका है और सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
I have taken the Covid vaccine along with the public at Cooper Hospital pic.twitter.com/PIUXCh2xnp
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 6, 2021
सैफ अली खान क्यों हुए ट्रोल?
वैसे हेमा मालिनी से पहले शुक्रवार को सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी. एक्टर ने खुद तो सोशल मीडिया पर कोई फोटो शेयर नहीं की, लेकिन उनका एक वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया जहां पर वे अपनी गाड़ी में जाते हुए देखे गए. एक्टर ने अपने बेटे इब्राहिम के जन्मदिन पर ही खुद को वैक्सीन लगवाई. वैसे वैक्सीन लगवाने के बाद सैफ को लोगों के बीच काफी ट्रोल भी होना पड़ गया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट कर सवाल उठा दिए कि एक्टर की उम्र तो 60 भी नहीं है, ऐसे में उन्हें कैसे वैक्सीन लग गई? अब सरकारी गाइडलाइन तो यही कहती है कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो हेमा मालिनी, सैफ अली खान के अलावा कमल हसन और सतीश शाह ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है. सभी ने ये पहला कदम उठाते ही आम लोगों के मन में भी विश्वास भर दिया है और वैक्सीन को लेकर पैदा हुईं तमाम शंकाओं को भी खत्म कर दिया है.