Film Wrap: अरबाज की 'दूसरी शादी कोई गुनाह नहीं', रणबीर ने केक में लगा दी आग!

मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार का दिन काफी रोमांचक रहा. इस दिन अरबाज खान की शादी से कई अनदेखी तस्वीरें सामने आईं. तो वहीं रणबीर कपूर की क्रिसमस पार्टी का वीडियो भी छाया रहा. इसके अलावा भी बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा में बहुत कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
अरबाज खान, शूरा खान, रणबीर कपूर, राहा कपूर अरबाज खान, शूरा खान, रणबीर कपूर, राहा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार का दिन काफी रोमांचक रहा. इस दिन अरबाज खान की दूसरी शादी को लेकर उनके पिता सलीम खान ने बात की. तो वहीं रणबीर कपूर की क्रिसमस पार्टी का वीडियो भी छाया रहा. इसके अलावा भी बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा में बहुत कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

'दूसरा निकाह कोई गुनाह नहीं', बेटे अरबाज की शादी पर बोले सलीम खान

Advertisement

अरबाज खान ने 24 दिसंबर को शूरा खान संग दूसरा निकाह किया. इस वेडिंग में परिवार के करीब लोग ही शामिल हुए. अरबाज की दूसरी शादी पर अब उनके पिता सलीम खान ने बात की है. सलीम का कहना है कि उनकी नजर में दूसरी शादी कोई गुनाह नहीं है.  

48 में दुल्हन बनेंगी ऋतिक की Ex वाइफ? बॉयफ्रेंड संग हुईं रोमांटिक, बोलीं- मेरी जिंदगी का प्यार

सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग ड्रीमी लाइफ जी रही हैं. सुजैन अक्सर अर्सलान पर प्यार लुटाती नजर आती हैं. सुजैन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बार फिर अपने सपनों के राजकुमार अर्सलान गोनी संग खास तस्वीरें शेयर की हैं.

58 की उम्र में एक्टर ने रचाई शादी, पत्नी संग किया Liplock, लिखा- हजारों बार तुझसे ब्याह...

फेमस एक्टर रोनित रॉय की शादी को 20 साल हो गए हैं. 25 दिसंबर को उन्होंने अपनी पत्नी नीलम संग फिर से सात फेरे लिए. कपल ने गोवा के मंदिर में परिवारवालों की मौजूदगी में शादी के वचनों को दोहराया. वरमाला डाली, सात फेरे लेकर बड़ों का आशीर्वाद लिया.

Advertisement

जब शाहरुख रिहर्सल के बाद लड़कियों को अपनी कार से छोड़ते थे घर, बैचमेट ने सुनाया किस्सा

भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख की हर कोई तारीफ करता है. उनके दोस्तों से लेकर उनसे सिर्फ एक बार मिलने वालों तक, हर व्यक्ति उनकी शख्सियत से तारीफ करते नहीं थकता. अब शाहरुख की एक बैचमेट ने बताया है कि वो हमेशा से इसी तरह के जेंटलमैन थे.

रणबीर कपूर ने केक पर डाली शराब, लगाई आग, फिर बोला- जय माता दी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए इस साल क्रिसमस काफी खास था. दोनों ने पहली बार अपनी बेटी राहा का चेहरा दुनिया को दिखाया और सभी का दिन बना दिया. अब इस पार्टी से उनका नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो केक में आग लगाते दिख रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement