जब शाहरुख रिहर्सल के बाद लड़कियों को अपनी कार से छोड़ते थे घर, बैचमेट ने सुनाया किस्सा

भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख की हर कोई तारीफ करता है. उनके दोस्तों से लेकर उनसे सिर्फ एक बार मिलने वालों तक, हर व्यक्ति उनकी शख्सियत से तारीफ करते नहीं थकता. अब शाहरुख की एक बैचमेट ने बताया है कि वो हमेशा से इसी तरह के जेंटलमैन थे.

Advertisement
'डंकी' में शाहरुख खान 'डंकी' में शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए ये साल अद्भुत कामयाबी लेकर आया. 'जीरो' जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म डिलीवर करने के बाद बड़े पर्दे से गायब हुए शाहरुख इस साल 'पठान' के साथ लीड रोल में लौटे और उन्होंने धमाका कर दिया. अपने कमबैक पर शाहरुख ने बॉलीवुड को सबसे कमाऊ फिल्म दी. मगर वो यहीं नहीं रुके और साल के बीच में 'जवान' जैसी तूफानी ब्लॉकबस्टर के साथ आए, जिसने सारे रिकॉर्ड्स ही दोबारा से लिख डाले. 

Advertisement

इन दो फिल्मों से साल के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हो चुके शाहरुख का इससे भी मन नहीं भरा और अब अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' से वो फिर जलवा बिखेर रहे हैं. इस धुआंधार कामयाबी के बावजूद शाहरुख अपने अपनी रियल शख्सियत के लिए जनता के फेवरेट रहे हैं. हाल ही में 'डंकी' के प्रमोशन के दौरान भी जिस तरह उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब सोशल मीडिया पर दिए, या मीडिया इंटरेक्शन में अपनी ट्रेडमार्क हाजिरजवाबी के साथ नजर आए, उसने लोगों का खूब दिल जीता. 

शाहरुख के बात करने का लहजा हो, या अपनी साथ काम कर रहीं हीरोइनों के साथ उनकी शालीनता, उनकी शख्सियत जनता में उनकी किसी भी फिल्म से ज्यादा पॉपुलर कही जा सकती है. वो आज भले इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े चेहरों में से एक हों, मगर अपने शुरूआती दिनों से ही उनकी ये पर्सनालिटी लोगों का दिल जीतती रही है. अब शाहरुख के साथ बैरी जॉन थिएटर ग्रुप में रहीं उनकी एक बैचमेट ने बताया है कि थिएटर करने के दिनों में भी शाहरुख इसी तरह के 'जेंटलमैन' थे जैसे वो आज हैं. 

Advertisement

दिल्ली के दिनों से ही शालीन रहे हैं शाहरुख 
थिएटर के दिनों में शाहरुख की बैचमेट रहीं दीपिका देशपांडे अमीन ने राजश्री अनप्लग्ड के साथ एक बातचीत में बताया कि कैसे थिएटर में देर रात तक रिहर्सल के बाद, शाहरुख अपनी कार से लड़कियों को घर छोड़ा करते थे. उन्होंने कहा, 'शाहरुख और ऋतुराज हिडो लोग थे जिनके पास कार थी और वो सभी लड़कियों को उनके घर छोड़ा करते थे. ऐसा लगता था कि वो ट्रांसपोर्ट की गाड़ी है और सब उसमें लद जाते थे. शाहरुख के पास मारुती वैन थी और वो एक के बाद एक सबको घर छोड़ते थे. सबलोग एक दूसरे की मदद करते थे. हम सब साथ जाकर कॉस्टयूम खरीदते थे.' 

शाहरुख में आज भी है वैसी ही एनर्जी 
दीपिका ने बताया कि शाहरुख में हमेशा से वैसी ही एनर्जी थी जैसी लोगों को आज भी उनमें दिखती है. उन्होंने आगे कहा, 'शाहरुख में तब जो एनर्जी थी, वो आज भी है. लोग उनकी एनर्जी की, उनके जोश की बात करते हैं. वो हमेशा कहते रहते थे- चलो अब ऐसा करते हैं, अब वैसा करते हैं' और वो सबकी बहुत मदद करते थे.' 

शाहरुख के करियर की बात करें तो 'पठान' और 'जवान' के बाद उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई कर रही है. 5 दिन में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement