अरबाज खान के टॉक शो पिंच में इस बार फरहान अख्तर ने शिरकत की. शो में फरहान ने ट्रोल्स के कमेंट्स सुने और उसपर अपना रिएक्शन दिया है. इनमें से कुछ लोगों ने फरहान की गायिकी को मेंढ़क की आवाज से तुलना कर दी. इसपर जानिए क्या था फरहान का रिएक्शन.
अरबाज खान ने ट्रोल करने वालों के कमेंट्स पढ़े जिनमें से एक यूजर ने फरहान के गाने की आवाज मेंढ़क की टर्र टर्र से तुलना की है. इसपर फरहान हंसते हुए कहते हैं- 'ये सोशल मीडिया सर्विस एक्सटेंशन का एक हिस्सा है. मैं चाहता हूं कि लोग घर में रहें और मुझे सुनें.'
जावेद अख्तर की नातिन हैं BB OTT की एक्स कंटेस्टेंट Urfi Javed? शबाना आजमी ने बताया सच
अपने गानों के लिए शर्मिंदा नहीं हूं: फरहान अख्तर
उन्होंने ये भी बताया कि रॉक ऑन फिल्म और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में गाने गाकर बहुत मजा आया. वे कहते हैं- 'मैं ये बात समझता हूं कि मेरी आवाज किसी कन्वेंशनल प्लेबैक सिंगर की नहीं है. प्लेबैक सिंगिंग के लिए एक क्वालिटी चाहिए होती है. मेरा स्किल लेवल या टोन उस तरह का नहीं है. मैं दूसरे लोगों के लिए गाना नहीं गाता. मैं इसे एंजॉय करता हूं और इसके लिए मैं बिल्कुल शर्मिंदा नहीं हूं.'
अक्षय कुमार की मां का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताते हुए दीं संवेदनाएं
इन फिल्मों में गाया गाना
बता दें फरहान अख्तर एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. उन्होंने रॉक ऑन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, शादी के साइड इफेक्ट्स, दिल धड़कने दो, वजीर, रॉक ऑन 2 फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है. हाल ही में फरहान ने अपनी अगली फिल्म जी ले जरा की अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म को फरहान निर्देशित करेंगे. इसमें आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं.
aajtak.in