फैन ने परिणीति चोपड़ा से कहा- रणवीर सिंह पापा बन गए, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

परिणीति ने लिखा, "क्या चल रहा है दोस्तों?" कुछ समय बाद एक फैन ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि रणवीर सिंह पापा बन गए. एक्ट्रेस को यह जवाब पढ़कर हंसी आई और बदले में फैन को रिप्लाई करते हुए परिणीति ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए बात को कन्फर्म करने की बात कही.

Advertisement
परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा पर किया सवाल-जवाब राउंड
  • फेन ने पूछा मजाकिया सवाल
  • एक्ट्रेस ने दिया जवाब

पिछले कुछ सालों में परिणीति चोपड़ा ने फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस अपना लोहा मनवाया है. यहां तक कि पढ़ाई में भी परिणीति काफी होशियार रही हैं. कहा जाता है कि यह सेलेब्रिटीज में काफी एजुकेटेड एक्ट्रेस हैं. परिणीति के 33.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यह अक्सर सोशल मीडिया पर खुद की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती हैं. वेकेशन से लेकर पर्सनल लाइफ और प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देती नजर आती हैं. हाल ही में परिणीति ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब राउंड फैन्स संग खेला. इसमें उन्होंने कहा कि फैन्स उनसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, वह सभी का जवाब देंगी. 

Advertisement

परिणीति चोपड़ा ने दिया जवाब
परिणीति ने लिखा, "क्या चल रहा है दोस्तों?" कुछ समय बाद एक फैन ने इस पर रिप्लाई करते हुए कहा कि रणवीर सिंह पापा बन गए. एक्ट्रेस को यह जवाब पढ़कर हंसी आई और बदले में फैन को रिप्लाई करते हुए परिणीति ने रणवीर सिंह को टैग करते हुए बात को कन्फर्म करने की बात कही. बता दें कि परिणीति चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले यशराज फिल्म्स में पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट थीं. कुछ समय बाद परिणीति को लगा कि उन्हें एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए. 

परिणीति ने फिल्म 'लेडी वर्सेस रिक्की बहल' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं. यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. मालूम हो कि परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन हैं. प्रियंका और परिणीति की बात करें तो दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों बहनें एक-दूसरे पर प्यार लुटाती रहती हैं. प्रियंका और परिणीति ने साथ में काम भी किया है. उन्होंने 'फ्रोजन 2' में डबिंग की है.

Advertisement

खुद की कमाई से परिणीति चोपड़ा ने बनवाया घर, लेकिन कॉन्ट्रैक्टर्स से हुईं परेशान

वर्कफ्रंट पर परिणीति को सायना नेहवाल की बायोपिक में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा वह 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आईं. फिल्म में वह अर्जुन कपूर के अपोजिट थीं. उनकी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को भी फैन्स ने पसंद किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement