Dream Girl 2 promo: 'अपनी जान के साथ ईदी', पूजा बनकर आयुष्मान खुराना मचाएंगे धमाल, ईद पर आएगा ट्रेलर

एक कमरा है, जहां ढेर सारी येलो लाइट्स, कैंडल्स और लैंप्स जले हुए हैं. पूजा इनके बीच में से होते हुए खिड़की की तरफ जा रही हैं. लाल शिमरी साड़ी, डायमंड रिंग, नेकलेस, खुले बाल, न्यूड मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और बड़े नेल्स, इन्हें फ्लॉन्ट करते हुए पूजा फोन पर बात कर रही हैं...

Advertisement
ड्रीम गर्ल 2 ड्रीम गर्ल 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

एकता कपूर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इसमें आयुष्मान खुराना और सलमान खान के बीच बात होती नजर आ रही है. हालांकि, सलमान की सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है, वह दिखाई नहीं दे रहे. गुलदस्ते में ढेर सारे लाल गुलाब रखे हैं. पूजा एक गुलाब निकालकर अपने गालों पर लगाती हैं. एक कमरा है, जहां ढेर सारी येलो लाइट्स, कैंडल्स और लैंप्स जले हुए हैं. पूजा इनके बीच में से होते हुए खिड़की की तरफ जा रही हैं. लाल शिमरी साड़ी, डायमंड रिंग, नेकलेस, खुले बाल, न्यूड मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और बड़े नेल्स, इन्हें फ्लॉन्ट करते हुए पूजा फोन पर बात कर रही हैं...

Advertisement

प्रोमो हुआ रिलीज
हेलो, मैं पूजा बोल रही हूं. आप कौन? सलमान कहते हैं- मैं बोल रही हूं. पूजा कहती हैं- ओह भाईजान. ईद नहीं आई, तुम आ गए. सलमान कहते हैं- भाईजान मैं दूसरों के लिए हूं, तुम्हारे लिए मैं बस जान हूं. अब तक कुंवारा हूं. तुम्हारे चक्कर में मैंने शादी ही नहीं की. सुना है इस बार ईद पर पूजा होगी? पूजा कहती हैं कि जब जान यहां है तो होगी ही न. सलमान कहते हैं- चेहरा कब दिखा रही हो? पूजा कहती हैं- ये देखो, वीडियो कॉल उठाओ. 

पूजा जैसे ही खिड़की खोलती हैं, वह अपना चेहरा हाथ से छिपा लेती हैं. भाईजान केवल उनके हवा में लहराते बाल ही देख पाते हैं कि इतनी देर में लाइट चली जाती है. पूजा कहती हैं- अभी ईद का चांद देख लो. मेरा चेहरा 7 जुलाई को देख लेना. सलमान कहते हैं- औरतों ने मुझे हमेशा अंधेरे में ही रखा है, इसलिए कुंवारा ही बेटर हूं. इसके बाद आता है 'ड्रीम गर्ल 2' को पोस्टर. 

Advertisement

फिल्म में स्टार कास्ट की बात करें तो आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. फिल्म को एकता कपूर के साथ शोभा कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. बालाजी टेलिफिल्म्स प्रेजेंट कर रहा है. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्या ने संभाला है. बता दें कि यह फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ही सीक्वल है. इसमें भी आयुष्मान खुराना ही थे. पर एक्ट्रेस का रोल नुसरत भरूचा ने निभाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement