मालदीव में रिलैक्स कर रहीं Disha Patani, शेयर कीं गॉर्जियस फोटोज

मालदीव में दिशा पाटनी काफी रिलैक्सिंग समय बिता रही हैं. दिशा ने अपनी कुछ क्यूट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं. फोटोज में दिशा को पिंक कलर की बिकिनी में चेक डिजाइन वाले श्रग में देखा जा सकता है. दिशा ने अपने कानों में गोल्डन बालियां डाली हुई हैं.

Advertisement
दिशा पाटनी दिशा पाटनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • दिशा ने शेयर की फोटोज
  • मालदीव में रिलैक्स कर रही हैं दिशा

दिशा पाटनी एक बार फिर मालदीव पहुंच गई हैं. दिशा को बीच, सनसेट और सैंड से बेहद प्यार है. इस बारे में वह कई बार बता चुकी हैं. दिशा अक्सर मालदीव में छुट्टियां मनाने जाती हैं. अब वह फिर से बीच और उसकी वाइब्स के मजे ले रही हैं. ऐसे में दिशा पाटनी ने अपनी छुट्टियों की झलक दी है. 

दिशा ने शेयर की फोटोज

Advertisement

मालदीव में दिशा पाटनी काफी रिलैक्सिंग समय बिता रही हैं. दिशा ने अपनी कुछ क्यूट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं. फोटोज में दिशा को पिंक कलर की बिकिनी में चेक डिजाइन वाले श्रग में देखा जा सकता है. दिशा ने अपने कानों में गोल्डन बालियां डाली हुई हैं. 

क्या Disha Patani संग मालदीव में हैं Tiger Shroff? एक्टर का वीडियो दे रहा हिंट

साथ ही दिशा पाटनी की एक वीडियो भी सामने आई है. इस वीडियो में समंदर के पानी में रिलैक्स करती दिख रही हैं. उनका यह वीडियो काफी सेक्सी है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है. दिशा पाटनी की फोटोज पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ उन्हें हॉट बता रहे हैं, तो कुछ हार्ट इमोजी कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

मालदीव में हॉलिडे पर Disha Patani, बिकिनी फोटो में फ्लॉन्ट की टोन्ड फिगर

दिशा पाटनी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. कुछ दिनों पहले ही दिशा ने फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना काम कर रही हैं. इसके अलावा दिशा के पास फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement