दिलजीत दोसांझ को म‍िली चंडीगढ़ शो करने की मंजूरी, मगर रखना होगा ध्यान, वरना...

दिलजीत दोसांझ के शो को 75 डेसिबल साउंड लेवल में करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद 21 दिसंबर को एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट भी सेक्टर 34 में होना है. कोर्ट ने कहा है कि इन दोनों के बाद कोई भी बड़े शो सेक्टर 34 में करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Advertisement
दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. पंजाब के चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ अपना कॉन्सर्ट करने वाले हैं. इस कॉन्सर्ट को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने दिलजीत दोसांझ को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में कॉन्सर्ट करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

हाई कोर्ट ने दी इजाजत

दिलजीत दोसांझ के शो को 75 डेसिबल साउंड लेवल में करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद 21 दिसंबर को एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट भी सेक्टर 34 में होना है. कोर्ट ने कहा है कि इन दोनों के बाद कोई भी बड़े शो सेक्टर 34 में करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. दिलजीत के शो को हरी झंडी देते हुए कोर्ट ने ट्रैफिक और भीड़ को काबू करने को लेकर शर्तें भी रखी हैं.

हाईकोर्ट ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को हरी झंडी देते हुए कहा कि नियमों के तहत कार्यक्रम कराया जाए. कोर्ट ने तय मानकों के अवहेलना पर कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं. इससे पहले सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा ने भी कॉन्सर्ट के दौरान आयोजको को 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब न परोसने के आदेश जारी किए थे. अगर ऐसा किया जाता है, तो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडित दिया जा सकता है.

Advertisement

जताई गई थी आपत्ति

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और आम जनता के प्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद की था. उनका कहना था कि चंडीगढ़ के व्यस्त सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में इस तरह के कॉन्सर्ट करने से वहां आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम से लेकर तेज साउंड से होने वाली परेशानी की समस्याओं को झेलना पड़ता है.

चंडीगढ़ के कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों ने चंडीगढ़ डीसी को इस तरह के आयोजनों को भविष्य में शहर के बीचों-बीच करने देने की अनुमति ना देने का ज्ञापन दिया. इन लोगों का कहना है कि इस तरह के कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस बंदोबस्त और ट्रैफिक जाम से आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोग अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हो जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement