अली अब्बास जफर की फिल्म 'जोगी' का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बीच सेट इस कहानी में, दिलजीत एक ऐसे सिख आदमी का किरदार निभा रहे हैं जिसका परिवार दिल्ली में फंस गया है. फिल्म में दिलजीत तो लीड रोल में हैं ही, उनके साथ कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब और हितेन तेजवानी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में दिलजीत के किरदार में जोगी की कहानी नजर आ रही है जो दंगे के बीच अपने परिवार और अपने लोगों की जान बचाना चाहता है. और वो भी तब जब उसकी पहचान ही, उसके लिए सबसे बड़ा खतरा है.
जानदार हैं परफॉरमेंस
ट्रेलर में जो कहानी नजर आ रही है वो जोगी के एक आम खुशहाल दिन से शुरू होती है. इसके बाद तीन गोलियां चलने की आवाज सुनाई देती है. ये आवाज तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की तरफ इशारा करती हैं. इसके बाद कहानी में दिल्ली शहर दंगे की चपेट में नजर आता है और इसी में जोगी का परिवार भी फंसा है.
कुमुद मिश्रा का किरदार टेलीफोन पर इलाके की वोटर लिस्ट मांग रहा है और कह रहा है कि 'एक एक का नाम मार्क होना चाहिए'. जलते मकानों और गाड़ियों के बीच जोगी और उसके साथी एक बस में फंसे हुए नजर आते हैं जहां उन्हें दंगाइयों ने घेर लिया है और कह रहे हैं कि 'तू सरदार है, यही तेरी गलती है.'
दिल्ली, दंगे और पंजाब
इसके बाद ट्रेलर में जीशान अयूब नजर आते हैं, जो एक पुलिसवाले के रोल में हैं. वो जोगी को परिवार के साथ पंजाब भागने की सलाह दे रहे हैं, ये कहते हुए कि अब पूरा शहर जलने वाला है. जोगी उसकी बात मानने से इनकार करता दिखता है, मगर आगे स्क्रीन पर आपको जो दिखता है वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
अगले सीन में दिलजीत आपको कटे बालों के साथ स्क्रीन पर नजर आते हैं. उनका किरदार कहता है कि इसके अलावा कोई और चारा नहीं था. अब उसे अपने परिवार और लोगों को किसी भी तरह मोहाली पहुंचाना है, इन दंगों से बचाने के लिए. यहां देखिए ट्रेलर:
ट्रेलर जहां खत्म होता है उस सीन में जोगी दंगाइयों से अकेले लड़ता नजर आता है. फिल्म की कहानी ऐसी लग रही है जो हर देखने वाले को अंदर तक हिट करेगी. दिलजीत ने इससे पहले भी एक पंजाबी फिल्म की थी जिसमें इन दंगों की कहानी थी. इसका नाम था 'पंजाब 1994'. ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोग दिलजीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और मेनस्ट्रीम फिल्म में ऐसे सेंसिटिव टॉपिक को दिखाने के लिए मेकर्स की सराहना भी हो रही है.
कहानी और दमदार परफॉरमेंस के साथ फिल्म का म्यूजिक भी बहुत अपीलिंग लग रहा है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'जोगी' 16 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
aajtak.in