कोरोना वायरस साल 2021 में और भयानक रूप लेकर आया है और इसने फिर से एक बार लोगों का जीवन पटरी से उतार दिया है. देश इस समय कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा है. मगर कोरोना से लड़ाई में सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी चीज की आ रही है तो वो है अस्पताल में जगह और सही इलाज की. ना तो किसी अस्पताल में जगह ही खाली है और ना तो ऑक्सीजन सिलेंडर्स और रेमडेसिविर जैसी जरूरी चीजें ही मरीजों तक पहुंच पा रही हैं. ऐसे में धीरे-धीरे फिल्म स्टार्स लोगों के सपोर्ट में आ रहे हैं. अब प्रेग्नेंट दीया मिर्जा ने भी अपनी तरफ से लोगों की मदद करने की कोशिश की है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. साथ ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी वीडियो जारी कर फैंस का हौसला बढ़ाया है.
दीया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- मैंने ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स और बाकी जरूरतमंद चीजों के लिए अपनी तरफ से डोनेट किया है. हर एक सहयोग एक अंतर पैदा करेगा. अगर आप मदद कर सकते हैं तो जरूर आगे आएं. अगर नहीं, तो इसे आगे शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मदद को आगे आ सकें. ट्वीट के साथ दीया मिर्जा ने एक लिंक भी शेयर किया है. फैंस दीया द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने बढ़ाया लोगों का हौसला
वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी ओर से लोगों तक मदद पहुंचाने का काम शुरू किया है. एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर इस बारे में बताया. शिल्पा शेट्टी ने कहा कि- हम सिर्फ कोविड से ही लोगों को नहीं खो रहे हैं लोग भुखमरी से भी मर रहे हैं. लोग ऑक्सीजन की कमी से भी मर रहे हैं. लोग समय पर इलाज ना हो पाने की वजह से भी मर रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी अपने-अपने घरों के अंदर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही खुद को वैक्सीनेट करने की भी कोशिश करें.
शिल्पा ने इसके अलावा कैप्शन में लिखा- मुझे भी आज सोमवार के दिन मोटिवेशन चाहिए. इसलिए मैंने सोचा कि मैं आप सभी से कनेक्ट करूं और अपनी भावनाएं व्यक्त करूं. हम सब इस विपदा में एक साथ हैं. हमें इसे साथ ही लड़ना है. साथ ही शिल्पा ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी शुक्रिया अदा किया.
aajtak.in