Dhinchak Pooja का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा इस बार 'एक और सेल्फी लेने दो' के साथ आई हैं. यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा ने इसका वीडियो शेयर किया है. देखा जाए तो यह गाना कुछ खास नहीं है, लेकिन क्योंकि यह ढिंचैक पूजा का सॉन्ग है तो लोग मजे ले रहे हैं और लगातार इसे देख रहे हैं.

Advertisement
ढिंचैक पूजा ढिंचैक पूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • ढिंचैक पूजा का आया नया गाना
  • गाने का नाम है 'एक और सेल्फी लेने दो'
  • ट्विटर पर बन रहे मीम्स

आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) तो जानते ही होंगे? साल 2017 में इनका गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज' खूब वायरल हुआ था. यूट्यूब पर इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिले थे. सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ढिंचैक पूजा ने कई गाने रिलीज किए. इसमें 'स्वैग वाली टोपी', 'दिलों का शूटर' और 'बापू देदे थोड़ा कैश' शामिल रहे. हालांकि, ढिंचैक पूजा और उनके गानों पर जमकर मीम्स भी बने, लेकिन ढिंचैक पूजा को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ा. एक बार फिर ढिंचैक पूजा का नया गाना मार्केट में आ चुका है. 

Advertisement

ढिंचैक पूजा का आया नया गाना
इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा इस बार 'एक और सेल्फी लेने दो' के साथ आई हैं. यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा ने इसका वीडियो शेयर किया है. देखा जाए तो यह गाना कुछ खास नहीं है, लेकिन क्योंकि यह ढिंचैक पूजा का सॉन्ग है तो लोग मजे ले रहे हैं और लगातार इसे देख रहे हैं. चार दिन में इस गाने को 51 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ ही दिनों में इसे लाख व्यूज के पार मिल जाएंगे.

ढिंचैक पूजा इस नए म्यूजिक वीडियो में नकली एफिल टावर और स्टैचू ऑफ लिबर्टी के सामने सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. शीशे के आगे खड़े होकर ढिंचैक पूजा सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. गाने के वर्ड्स की बात करें तो वह कुछ इस तरह हैं, रात के बज गए एक या दो, एक और सेल्फी लेने दो, बाकी सबको सोने दो, मुझको सेल्फी लेने दो, एफिल टावर के सामने, ताज महल के पास, बुर्ज खलीफा के नीचे, स्टैचू ऑफ लिबर्टी के साथ...

Advertisement

Dhinkchak पूजा की वापसी, बुलेट रानी बनकर रिलीज किया नया गाना

गाने के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग एक के बाद एक मजेदार मीम्स बनाकर ढिंचैक पूजा का मजाक उड़ा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "हे भगवान उठाले, मुझे नहीं बाबा, आगे का समझ जाओ, बख्श दो मुझे." एक और फैन ने सनी देओल की बैठे हुए की फओटो शेयर करते हुए लिखा, "यार, पूजा जी के साथ एक सेल्फी तो मैं भी डिजर्व करता हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement