सिगरेट के पैकेट पर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की तस्वीर, नाराज एक्टर बोले- बिना पूछे कुछ भी छाप देता

धर्मेंद्र ने इस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है. धर्मेंद्र ने लिखा- तब...बिना पूछा...कोई भी....कुछ भी...छाप देता था...भला हो...इन मौका परस्तों का...प्रशांत जी आप भी खुश रहें. 

Advertisement
धर्मेंद्र धर्मेंद्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • सोशल मीडिया यूजर ने धर्मेंद्र को किया टारगेट
  • एक्टर ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्गज कलाकार हैं, जिनकी तस्वीरें एक समय पर सिगरेट के पैकेट पर नजर आती थीं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड के महान एक्टर धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने धर्मेंद्र को सिगरेट के पैकेट पर छपी उनकी और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की फोटो लेकर टारगेट किया, जिसपर अब एक्टर ने करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर ने धर्मेंद्र को किया टारगेट

सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर सिगरेट के दो पैकेट की फोटो शेयर की है. एक पैकेट पर हेमा मालिनी की फोटो छपी है और दूसरी पर धर्मेंद्र की. यूजर ने सिगरेट के दोनों पैकेट के फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब बीढ़ी का एड सुपर स्टार्स करते हैं. 

 

धर्मेंद्र ने इस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है. धर्मेंद्र ने लिखा- तब...बिना पूछा...कोई भी....कुछ भी...छाप देता था...भला हो...इन मौका परस्तों का...प्रशांत जी आप भी खुश रहें. 

 

Sunny Kaushal के स्टाइलिश लुक से इंप्रेस हुईं भाभी Katrina Kaif, फोटो पर दिया खास रिएक्शन 

करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र
बता दें कि धर्मेंद्र 86 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं. उनके मजेदार वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहते हैं. धर्मेंद्र जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. धर्मेंद्र की यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.

Advertisement

वहीं, हाल ही में धर्मेंद्र को बिग बॉस 15 के न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में देखा गया था. शो में धर्मेंद्र ने शोले फिल्म का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया था. सलमान संग धर्मेंद्र ने खूब समा बांधा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement