'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के शूटिंग सेट में बदलाव, जल्द ज्वाइन करेंगे धर्मेंद्र-जया

इस फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह का है. साथ ही इसकी बाकी कास्ट की भी खूब चर्चा की जा रही है. फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के साथ धर्मेंद्र अब जुड़ गए हैं और वे रणवीर सिंह संग फिल्म की शूटिंग करते नजर आएंगे.

Advertisement
धर्मेंद्र, रणवीर, आलिया धर्मेंद्र, रणवीर, आलिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग
  • धर्मेंद्र-जया शूटिंग के लिए तैयार
  • महबूब स्टूडियो में नहीं होगी अब शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर करण जौहर एक बार फिर से निर्देशक के तौर पर नजर आने जा रहे हैं. वे फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन करते नजर आएंगे. इस फिल्म में लीड रोल रणवीर सिंह और आल‍िया भट्ट का है. साथ ही इसकी बाकी कास्ट की भी खूब चर्चा की जा रही है. फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी नजर आएंगे. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के साथ धर्मेंद्र अब जुड़ गए हैं और वे रणवीर सिंह संग फिल्म की शूटिंग करते नजर आएंगे.

Advertisement

धर्मेंद्र शुरू करने जा रहे शूटिंग

ईटाइम्स की रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि रणवीर की इस फिल्म के साथ धर्मेंद्र एक या दो दिन में जुड़ जाएंगे. साथ ही इस हफ्ते ही जया बच्चन भी इस फिल्म के साथ जुड़ने जा रही हैं. मगर ये दोनों कलाकार अब महबूब स्टूडियो में रिपोर्ट नहीं करेंगे जहां पर एक हफ्ते पहले तक रणवीर सिंह शूटिंग कर रहे थे. दरअसल शूटिंग लोकेशन चेंज कर दी गई है. फिल्म में शूटिंग के लिए स्टूडियो बदला गया है. अब फिल्म की शूटिंग बांद्रा स्थित नए सेट में की जाएगी. सूत्रों की मानें तो जल्द ही करण जौहर फिल्म की कास्ट रणवीर सिंह, जया बच्चन और धर्मेंद्र संग 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग करते नजर आएंगे.

 

नए सेट पर होगी फिल्म की शूटिंग

Advertisement

करीबी सूत्रों से पता चला है कि पोवाई स्टूडियो को बड़ी खूबसूरती से बनाया गया है और अब फिल्म के अधिकतम सीन्स की शूटिंग इसी सेट पर की जाएगी. वहीं मुंबई शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म के बारे में ये भी सुनने में आया है कि इस फिल्म में एक या दो म्यूजिक डायरेक्टर नहीं होंगे. फिल्म में सिचुएशन के हिसाब से अलग-अलग म्यूजिक डायरेक्टर्स होंगे. अब करण जौहर की फिल्म में दर्शकों को हमेशा से ये उम्मीद रहती है कि फिल्म में कुछ अच्छे गाने तो जरूर होंगे. उनके निर्देशन में 2016 में बनी पिछली फिल्म ए दिल है मुश्किल के गाने सुपरहिट रहे और लोगों की जुबां पर रहते हैं. 

करीना ने बहन करिश्मा और पेरेंट्स संग शेयर की फैमिली फोटो, लिखा- मेरी दुनिया

आलिया-रणवीर करेंगे रोमांस

मूवी की कहानी की बात करें तो ये एक नॉर्थ इंडिया के लड़के और बंगाली लड़की की प्रेम कहानी के बारे में है. आलिया भट्ट फिल्म में रानी के किरदार में हैं और रणवीर सिंह ने फिल्म में रॉकी का रोल प्ले किया है. पूरे 5 साल बाद करण जौहर डायरेक्शन की फील्ड में नजर आने वाले हैं ऐसे में फैंस को एक बार फिर से उनसे ये उम्मीदें हैं कि उन्हें एक बढ़िया रोमांटिक फिल्म देखने को मिलेगी. फिल्म में शबाना आजमी भी अहम रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement