जावेद अख्तर के अधूरे सच से नाराज हुए धर्मेंद्र! 'जंजीर' पर किया खुलासा

जावेद अख्तर ने बताया था कि धर्मेंद्र ने जंजीर ठुकरा दी थी. गीतकार के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए धर्मेंद्र में ट्वीट कर लिखा- जंजीर को ठुकराने की वजह मेरी इमोशनल बाधा थी. इसलिए प्लीज मुझे गलत मत समझो. दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है. काश सिर चढ़कर बोलने का जादू भी सीख लिया होता.

Advertisement
धर्मेंद्र, जावेद अख्तर धर्मेंद्र, जावेद अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

हमेशा कूल रहने वाले धर्मेंद्र का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें वे गीतकार जावेद अख्तर पर नाराज होते नजर आते हैं. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने दावा किया था कि धर्मेंद्र फिल्म जंजीर के लिए पहली पसंद थे. मगर बात नहीं बन सकी. उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी थी. जावेद अख्तर के इस दावे पर धर्मेंद्र ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

क्यों नाराज हुए धर्मेंद्र?
धर्मेंद्र ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें बताया गया कि अमिताभ बच्चन फिल्म जंजीर के लिए आखिरी चॉइस थे. धर्मेंद्र और बाकी एक्टर्स ने ये फिल्म ठुकरा दी थी क्योंकि इसके हीरो को सीरियस, कठोर, सख्त इंसान की तरह मूवी में पेश आना था. इस पर रिएक्ट करते हुए धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा- जावेद कैसे हो... दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है. जीते रहो... दिलों को गुदगुदाना खूब आता है... काश सिर चढ़कर बोलने का जादू भी सीख लिया होता. दूसरे ट्वीट में धर्मेंद्र लिखते हैं- जंजीर को ठुकराने की वजह मेरी इमोशनल बाधा थी, जिसका जिक्र मैंने आपकी अदालत में किया था. इसलिए प्लीज मुझे गलत मत समझो. मैं हमेशा से जावेद और अमित को प्यार करता रहा हूं. 

बात इतनी सी जरूर है लेकिन यहीं खत्म नहीं होती, आख‍िर वो कौन सी वजह थी जिसकी वजह से धर्मेंद्र को बुरा लगा. फिल्म को रिजेक्ट करना और फिल्म को मजबूरी में छोड़ना दो अलग मामले हैं. इसी बात को सिनेमा के हीमैन ने एक इंटरव्यू में बताया था. 

Advertisement

धर्मेंद्र ने क्यों नहीं किया था जंजीर में काम?
धर्मेंद्र ने टीवी शो में जंजीर को ठुकराने की वजह बताई थी. धर्मेंद्र ने कहा था- जंजीर मैं नहीं कर पाया इसकी मुझे खुशी भी है और दुख भी. मैंने ये फिल्म साढ़े 17 हजार में खरीदी थी. मेरी एक कजिन सिस्टर हैं उन्होंने क्रोधी फिल्म बनाई थी. उन्होंने कभी प्रकाश मेहरा को फिल्म के लिए अप्रोच किया होगा. तब प्रकाश ने मना कर दिया होगा. तो मेरी बहन में आकर मुझे कसम दी. बहन ने मुझे इमोशनल बंधन में बांध किया. घरवालों ने भी मना किया. बहन के कहने से मैंने ये फिल्म छोड़ दी. कसम ने मुझे रोक लिया. बहन की प्रकाश मेहरा को लेकर खुन्नस की वजह से मुझे ये फिल्म छोड़नी पड़ी. मुझे फिल्म छोड़ने का काफी दुख हुआ था. वरना तो ये मेरी फिल्म थी. इस लाइन में ऐसा होता रहता है.


जावेद अख्तर ने क्या कहा था?
जावेद अख्तर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था- फिल्म जंजीर के लिए असल में अमिताभ आखिरी पसंद थे. स्क्रिट धर्मेंद्र जी को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. लेकिन कुछ वजहों से उन्होंने बाद में ये फिल्म करने से मना कर दिया था. प्रकाश मेहरा के पास स्क्रिप्ट थी लेकिन हीरो नहीं. वो पहली बार फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे, इससे पहले उन्होंने डायरेक्शन ही किया था. हीरो की तलाश में वे कई एक्टर्स के पास गए लेकिन सबने फिल्म ठुकरा दी थी. जंजीर में हीरो की एंग्री मैन इमेज दिखनी थी, फिल्म ने ना रोमांस था ना कॉमेडी, इसलिए कोई हीरो इसे साइन नहीं कर रहा था. अंत में अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया. 

Advertisement

आपको मालूम होगा कि उन दिनों अमिताभ बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे थे. उनकी कोई फिल्म नहीं चल रही थी. तब जंजीर उनके लिए वरदान बनकर आई. फिल्म सुपर हिट हुई. इस मूवी ने ही अमिताभ की एंग्री यंग मैन इमेज को क्रिएट किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement