लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहे रजनीकांत के दामाद धनुष, सता रही घर के खाने की याद

साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ग्रे मैन की शूटिंग में व्यस्त हैं. धनुष लगातार एक महीने से परिवार से दूर हैं. ऐसे में उन्हें घर के खाने की याद सता रही है.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

इसी सोमवार धनुष ने अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर ट्वीटर पर डिजीटल डेब्यू किया है. यह फिल्म 18 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में धनुष एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस लॉकडाउन के वक्त में धनुष अपनी फैमिली से दूर लॉस एंजेलिस में शूटिंग कर रहे हैं. 

एक लंबे वक्त से धनुष अपने परिवार से दूर हैं. होटल व सेट पर मिले खाने से बोर हो चुके धनुष को अब घर के खाने की याद सता रही है. वे जल्द से जल्द अपनी शूटिंग शेड्यूल पूरी कर घर वापसी की आस में हैं. इन दिनों धनुष लॉस एंजिल्स नेटफ्लिक्स की फिल्म ग्रे मैन के लिए वे खास एक्शन ट्रेनिंग की क्लास ले रहे हैं. बता दें, धनुष पिछले एक महीने से एक्शन सीक्वेंस की ट्रेनिंग में लगे हुए हैं. ट्रेनिंग के बाद वे अगले बीस दिन में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर वापस लौटेंगे. अपने एक्स्पीरियंस पर बात करते हुए धनुष कहते हैं, मैं घर के खाना को बहुत मिस कर रहा हूं. मैं आने वाले एक दो हफ्तों में घर वापसी करूंगा. 

Advertisement

 


 वहीं धनुष के हिंदी फिल्म की बात करें, तो वे जल्द ही अतरंगी रे में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में धनुष सारा अली खान और अक्षय कुमार के लव ट्रायंगल को दिखाया जाएगा. बता दे, आनंद एल राय संग धनुष दूसरी बार काम करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने रांझणा की थी, जिसमें उनके ऑपोजिट सोनम कपूर नजर आई थीं. आज भी धनुष द्वारा निभाया गया कुंदन का किरदार लोगों के जेहन में हैं. 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement