दीपिका पादुकोण जितनी बढ़िया एक्ट्रेस हैं, उनका फैशन सेंस भी उतना ही है. यूं तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज को फैशनेबल आउटफिट्स में देखा जाता है. लेकिन जब दीपिका तैयार होकर निकलती हैं, तो सभी की नजरें उनपर थम जाती हैं. अब दीपिका पादुकोण ने ब्लैक साड़ी में गजब ढा दिया है.
दीपिका ने ब्लैक साड़ी में ढाया कहर
दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर सब्यासाची की बनाई ब्लैक साड़ी को एक इवेंट के लिए पहना. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस के दिल एक बार फिर दीपिका पर आ गया है. वहीं दीपिका पादुकोण के सबसे बड़े फैन और उनके पति रणवीर सिंह का कहना ही कि तस्वीरें देख उनकी जान ही निकल गई है.
Pakistan के पूर्व क्रिकेटर Rameez Raja से Deepika Padukone की तुलना, KRK ने उड़ाया मजाक
फोटोज देख रणवीर की गई जान
रणवीर सिंह ने दीपिका की फोटोज पर कमेंट किया, 'डेथ ही हो गई.' इसके साथ उन्होंने ढेरों हार्ट इमोजी लगाई. रणवीर के इस कमेंट पर भी कई फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी डेथ हो गई इस फोटो से तो लाखों डेथ बॉडी भी जिंदा हो गई होगी.' रणवीर के अलावा हॉलीवुड स्टार विक्टोरिया बेकहम ने भी दीपिका की फोटोज पर कमेंट किया है.
जब रणवीर ने संभाला दीपिका का पल्लू, शाहरुख ने संभाला गौरी का ट्रेल, दिल जीत लेगा एक्टर्स का ये अंदाज
83 में दोबारा साथ आएगा कपल
दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह के बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों फिल्म '83' में कपिल देव और रोमी भाटिया का किरदार निभाते दिखेंगे. शादी के बाद यह दोनों की साथ में पहली फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया है. इसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. '83' के अलावा दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर शकुन बत्रा की नई फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. साथ ही उनके बाद 'द इंटर्न' नाम की फिल्म है.
aajtak.in