बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज फिल्म गहराइयां की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स तो मिला ही है, साथ ही एक्ट्रेस की तारीफों के पुल भी बांधे गए हैं. गहराइयां के जरिए दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग को लोहा मनवाया है.
दीपिका ने फैंस का किया धन्यवाद
गहराइयां मूवी को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देख दीपिका बेहद खुश हैं. अपनी इसी खुशी की इजहार करते हुए दीपिका ने फैंस का तहे दिल से आभार जताते हुए पोस्ट लिखा है. दीपिका ने लिखा, गहराइयां की मिली प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुश हूं. एक कलाकार के रूप में 'अलीशा' मेरा सबसे कठिन और डिलिशियस अनुभव रहा है. एक तरफ जहां मैं खुश और अभिभूत हूं, मैं आभारी और विनम्र भी महसूस कर रही हूं.🙏🏽
Alia Bhatt की 93 साल की नानी को देखा क्या? बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखा जिंदादिल अंदाज
अपनी इस पोस्ट के साथ दीपिका पादुकोण ने फिल्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. दीपिका के साथ मूवी में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा नजर आए. गहराइयां अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में सिद्धांत और दीपिका के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन्स की काफी चर्चा है. दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा हैं.
दीपिका पादुकोण भारतीय सिनेमा के इतिहास में उन कुछ महिला सुपरस्टारों में से एक हैं, जिन्होंने करीब एक दशक तक नंबर एक पर अपनी पोजिशन बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है. 'गहराइयां' के साथ, उन्होंने न केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा लीडिंग लेडी के रूप में अपनी जगह को मजबूत किया है, बल्कि एक ऐसी अभीनेत्री भी है जो अलग जॉनर/टॉपिक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कतराती नहीं है.
aajtak.in