चंकी पांडे के घर में तीन सेलेब्रिटी, बोले- 'कॉमेडी शो' जैसा लगता है अपना घर

एक घर में 3 सेलिब्रिटीज होने पर चंकी पांडे के घर में किस तरह की बातों पर चर्चा होती है? इसपर चंकी पांडे ने कहा, "जब सिर्फ मैं एक्टर था, तब घर में काम को लेकर कोई बात नहीं होती थी. "

Advertisement
चंकी पांडे चंकी पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • चंकी पांडे को 'कॉमेडी शो' लगता है अपना घर
  • अनन्या की जर्नी से खुश हैं चंकी
  • चंकी पांडे को हंसते रहना है पसंद

चंकी पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. चंकी पांडे पहले अपनी फैमिली में अकेले एक्टर थे. लेकिन अनन्या पांडे के बॉलीवुड डेब्यू के बाद से चंकी पांडे की फैमिली में स्टार्स की काउंटिंग बढ़ गई है. अनन्या के अलावा चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी नेटफ्लिक्स की 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के साथ एक रियलिटी स्टार बन गईं हैं. चंकी पांडे ने बताया कि उनकी फैमिली में 3 स्टार होने से अब उनके घर का माहौल कैसा रहता है. 

Advertisement

चंकी पांडे ने बताया घर में किन बातों पर होती है चर्चा

एक घर में 3 सेलिब्रिटीज होने पर चंकी पांडे के घर में किस तरह की बातों पर चर्चा होती है? इसपर चंकी पांडे ने कहा, "जब सिर्फ मैं एक्टर था, तब घर में काम को लेकर कोई बात नहीं होती थी. जब अनन्या एक्टर बनीं तो काम की बात होनी शुरू हुई, लेकिन जब भावना ने शोबिज में एंट्री की तो यह हमारे घर का सबसे बड़ा टॉपिक बन गया."

बेटी अनन्या को लेकर चंकी पांडे ने कही ये बात

अनन्या पांडे की जर्नी से चंकी पांडे कितना खुश हैं? इस सवाल पर एक्टर ने कहा, "मैं खुश हूं, क्योंकि वो अच्छा कर रही है. लेकिन वो अपने काम को लेकर मुझसे ज्यादा बात नहीं करती है. वो कभी-कभी मुझसे स्क्रिप्ट के बारे में मेरी राय पूछ लेती है. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है, क्योंकि उसे अच्छे से पता है कि उसे क्या करना है."

Advertisement


चंकी पांडे बोले- मेरी मां मुझे लड़की के रूप में तैयार करती थीं, आज भी मैं लड़कियों के कपड़े खरीदता हूं 

 

इंडियन आइडल 12 को 'Scripted' कहने पर ट्रोलर्स पर भड़के आदित्य नारायण, जवाब से कर दी बोलती बंद

चंकी पांडे ने आगे कहा, "मैं अनन्या के काम में दखल नहीं देता हूं, क्योंकि मैं उसे दूसरा चंकी पांडे नहीं बनाना चाहता हूं. वो अपनी खुद की गलतियां करेगी और उनसे सीखेगी. उसकी अपनी खुद की एक कहानी होगी."

कैसा होता है चंकी पांडे के घर का माहौल?
चंकी पांडे ने अपने घर के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर आप हमारे घर में आएंगे तो मेरे पास 10 से 12 कैमरों के सेट अप लगे हुए हैं. मेरा घर एक कॉमेडी शो की तरह है. हम हमेशा हंसते रहते हैं. "

एक्टर ने कहा, "हमने यह तय किया है कि हम सीरियस टॉपिक पर चर्चा और आर्ग्यूमेंट्स हफ्ते में सिर्फ एक या दो बार करेंगे और उसके लिए सिर्फ 10 मिनट का समय रखेंगे. नहीं तो हम एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं. हंसते-हंसते हर वक्त मजाक करते रहते हैं. घर में यही माहौल है और हम इसे ऐसे ही रखना पसंद करते हैं. यह हम सभी को बहुत खुश रखता है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement