रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे लेकर फैंस के बीच उत्साह तो देखने को मिल ही रहा है, साथ ही यूजर्स ने इसकी छोटी-छोटी डिटेल्स पर भी बात करना शुरू कर दिया है. इस बीच कुछ यूजर्स का ध्यान रणबीर कपूर के किरदार शिवा पर गया, जो जूते पहनकर मंदिर में घंटी बजाते हुए नजर आ रहा है. अब इस बात से सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए हैं.
रणबीर को देखकर यूजर्स नाराज
रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में एक्टर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय को देखा गया. फिल्म की कहानी शिवा नाम के शख्स के इर्द गिर्द घूमती है. शिवा एक डीजे है और साथ ही अग्नि अस्त्र भी है. अपनी सच्चाई और पावर से शिवा अनजान है. ऐसे में ब्रह्मास्त्र की सुरक्षा करने वाले गुरु (अमिताभ बच्चन) और नंदी (नागार्जुन) उसे अपनी शक्ति और अपने पथ के बारे में बताते हैं.
मंदिर में जूते पहने देख भावनाएं हुईं आहत
फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर के इंट्रोडक्शन सीन में उन्हें मंदिर में जूते पहने दिखाया गया है. यह चीज जब सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस की, तो मानों बवाल ही मच गया. कई यूजर्स रणबीर और फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को खरी-खरी सुनाने लगे. कुछ यूजर्स का कहना है कि ट्रेलर अच्छा था लेकिन मेकर्स को इस जूते वाले सीन पर ध्यान देना चाहिए था. वहीं एक यूजर ने तो प्रधानमंत्री को टैग कर कहा कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.
कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स? दाढ़ी मूंछ के साथ पहनी वन पीस ड्रेस
ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर पांच सालों के लम्बे इंतजार के बाद आया है. इस फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को देखा जाने वाला है. दोनों के रील और रियल लाइफ रोमांस के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. ब्रह्मास्त्र एक फैंटसी मूवी है, जिसकी कहानी भारत की माइथोलॉजी, देवताओं के अस्त्रों और ब्रह्मास्त्र के बारे में है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की बनाई ये फिल्म 9 सितम्बर 2022 को रिलीज होने वाली है. बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं.
aajtak.in