FilmWrap: ऋतिक की मां को हुआ कोरोना, महंगे प्याज पर बॉलीवुड का ट्विस्ट

एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वे इस समय अपने घर से दूर पति राकेश रोश संग खंडाला में है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ रहा खास? जानिए आजतक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वे इस समय अपने घर से दूर पति राकेश रोश संग खंडाला में है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ रहा खास? जानिए आजतक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

Eros की नवरात्रि पोस्ट पर हंगामा, कंगना बोलीं- पोर्न हब बन गए हैं OTT

इरोस एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल इरोस नाउ पर नवरात्रि और गरबा को लेकर कुछ पोस्टर शेयर किए, जिन्हें लेकर वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इन पोस्टर्स में रणवीर सिंह, कटरीना कैफ और सलमान खान की फोटो हैं जिनके साथ डबल मीनिंग वाले वन लाइनर लिखे हैं. इन पोस्टर्स को देखने के बाद एक्ट्रेस कंगना ने नवरात्रि के दौरान हिंदू धर्म की आस्था को चोट पहुंचाने वाले इन वन लाइनर्स पर जमकर गुस्सा निकाला है. कंगना ने सारे OTT प्लेटफॉर्म को पोर्न हब बता दिया है.

Advertisement

ऋतिक रोशन की मां पिंकी को हुआ कोरोना, बोलीं- योग करने से मेरी स्थिति कंट्रोल

एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वे इस समय अपने घर से दूर पति राकेश रोश संग खंडाला में है. बताया जा रहा है कि पिंकी रोशन में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं है और नियमित योगा करने की वजह से उनकी सेहत स्थिर है. पिंकी रोशन ने एक न्यूज पोर्टल को अपनी सेहत के बारे में विस्तार से बताया है.

बिहार में फ्री वैक्सीन बांटेंगी सरकार, अनुराग कश्यप ने कसा तंज- वादा तेरा वादा...

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर अपनी फिल्मों के साथ ही अपने पॉलिटिकल स्टैंड के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं. उन पर कुछ समय पहले पायल घोष ने शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद कई एक्ट्रेसेस ने अनुराग कश्यप को सपोर्ट किया था. फिलहाल उन्होंने एक सॉन्ग शेयर किया है जिसे बिहार इलेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. 

Advertisement

2 लग्जरी कार चोरी होने के बाद नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड ने खरीदी नई कार, कीमत करोड़ों में

नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड इन दिनों हैप्पी प्लेस में हैं. उन्होंने खुद को एक लग्जरी गिफ्ट दिया है. हिमांश ने अपने बर्थडे (3 नवंबर) से पहले खुद को एक लग्जरी कार खरीदी है. वो अब स्पोर्ट्स कार Porsche मालिक हैं. ये कार 1.5 करोड़ से 4 करोड़ के बीच में आती है.

महंगे प्याज पर बॉलीवुड का ट्विस्ट, फनी मीम्स देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन ने सभी के बजट बिगाड़ दिए. अब जब धीरे-धीरे सब खोला जा रहा है, तो आम इंसान को महंगाई से पार पाना मुश्किल हो रहा है. त्योहार के मौसम में खरीदारी का प्लान बना रहा ग्राहक बढ़ती मंहगाई को देख हाथ पीछे खींच रहा है. इस समय प्याज और आलू की कीमत में तो आग लगी हुई है. देश की मायानगरी मुंबई में तो प्याज के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement