जब मशहूर सितारों पर फूटा कॉमन मैन का गुस्सा, जमकर हुई नारेबाजी

मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे अजय अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे. इस बीच फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी ही दूर पहले एक सरदार ने अजय देवगन की गाड़ी को रोक दिया था.

Advertisement
अजय और शाहरुख अजय और शाहरुख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बॉलीवुड स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन कई बार उन्हें फैंस कै गुस्सा भी झेलना पड़ता है. एक्टर अजय देवगन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे अजय अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे. इस बीच फिल्म सिटी के गेट से थोड़ी ही दूर पहले एक सरदार ने अजय देवगन की गाड़ी को रोक दिया और किसान आंदोलन में अपनी चुप्पी तोड़ने को कहने लगे. लगभग 15 मिनट के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने अजय देवगन का रेस्क्यू कर फिल्म सिटी के अंदर उनके सेट पर छोड़ा. वहीं दिंडोशी पुलिस ने अजय देवगन की गाड़ी रोकने वाले सरदार को गिरफ्तार कर लिए है. 

Advertisement

इससे पहले भी कई स्टार्स को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है.
 
जाह्नवी कपूर
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग में भी एक बार ही ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.  कुछ समय पहले जाह्नवी कपूर पंजाब के बस्सी पठाना में अपनी फिल्म गुडलक जैरी की शूटिंग के लिए गई थीं. यहां पर उनका सामना कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों से हो गया. किसानों ने फिल्म की शूटिंग में बाधा डाली. जब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने किसानों का समर्थन किया तब जाकर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई.  

संजय लीला भंसाली

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावत की शूटिंग और रिलीज के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा था. फिल्म का नाम तक बदलना पड़ा था. यहां तक कि करणी सेना के उग्र प्रर्दशनकारियों ने उन्हें थप्पड़ भी मार दिया था. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा
साल 2019 में एक लाइव इवेंट में पाकिस्तानी लड़की प्रियंका चोपड़ा पर चिल्ला पड़ी थी. लड़की ने प्रियंका के यूनाइटेड नेशन्स गुडविल एंबेसडर होने पर सवाल उठाए थे. लड़की ने कहा था, "आप शांति कायम रखने के लिए यूनाइटेड नेशन्स की गुडविल एम्बेसडर हैं. आप पाकिस्तान में न्यूक्लियर वॉर को भड़का रही हैं. आपको किसी भी तरह से इसमें नहीं होना चाहिए... एक पाकिस्तानी के तौर पर मुझ जैसे लाखों लोग आपको पसंद करते हैं और उन्होंने आपके बिजनेस में सपोर्ट किया है."  

लड़की की बात पूरी होने के बाद प्रियंका ने शांत होकर जवाब देते हुए कहा था, "मेरे बहुत से दोस्त पाकिस्तानी हैं और मैं भारत से हूं. युद्ध वो चीज नहीं है जिसे मैं बहुत ज्यादा पसंद करती हूं लेकिन मैं एक राष्ट्रभक्त हूं. इसलिए मैं माफी चाहती हूं अगर मैंने उन लोगों की भावनाएं आहत की हैं जो मुझे प्यार करते हैं या जिन्होंने मुझे प्यार किया है. मुझे लगता है कि हम सभी के पास एक मिडिल ग्राउंड होता है जिस पर हम सभी को चलना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे आप करती हैं. जिस तरफ अभी आप मुझ पर चिल्लाकर पड़ी... लड़की, चिल्लाओ मत. हम यहां प्यार के लिए आए हैं."  

Advertisement


शाहरुख खान
साल 2016 में शाहरुख खान दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज अपनी डिग्री लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन वहां छात्रों के एक संगठन ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. शाहरुख खान वापस जाओ के नारे लगाए गए थे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement