हमारे देश की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हमेशा से मौके पर चौका मारने की वजह से पहचानी जाती रही है. देश या दुनियाभर में कोई भी मुद्दा या ट्रेंड चल रहा हो, उसे हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री इनकैश न करे, ये शायद ही मुमकिन हो. अगर आज के माहौल की बात करें, तो पूरे देश में भक्ति की लहर नजर आ रही है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह भगवान श्रीराम के चर्चे हैं. अब भला इंडस्ट्री कैसे इस मौके को गंवाने से चूक सकती है. आने वाले साल में देखें, तो माइथोलॉजी प्रोजेक्ट्स की बौछार सी है. आईए नजर डालते हैं, बॉलीवुड में वापस से रिवाइव हो रहे इस ट्रेंड पर...
रणबीर कपूर और नितेश तिवारी की रामायण
बॉलीवुड के गलियारों में आदिपुरुष के बाद एक और रामायण के कहानी की चर्चा है. पिछले कुछ समय से यह अफवाह काफी तेजी से फैली है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण की कहानी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर बतौर राम सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे. ऐसी भी खबर वायरल हो रही है कि रणबीर ने इस किरदार के लिए अपनी पूरी दिनचर्या बदल दी है. वो एक सात्विक लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं. हालांकि न ही रणबीर और न ही नितेश की टीम की ओर से इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई है. लेकिन अगर इन खबरों में सच्चाई है, तो वाकई में रणबीर को राम के अवतार में देखना फैंस संग क्रिटिक्स के लिए भी दिलचस्प रहेगा.
विक्की कौशल बनेंगे अश्वाथामा
महाभारत के आइकॉनिक किरदार अश्वाथामा को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता आज भी बनी हुई है. क्योंकि इनके किरदार को ग्रंथों में अमर कहा गया है. वो आज के दौर में भी लोगों के बीच मौजूद हैं. ऐसे में जब इस पर फिल्म बनने की बात हुई थी, तो लाजिम है फैंस का एक्साइटेट होना जरूरी है. इस किरदार के लिए विक्की कौशल के नाम की अनाउंसमेंट की गई थी. इसे लेकर मेकर्स की ओर से एक पोस्टर भी जारी किया गया था. हालांकि अभी लेटेस्ट खबरों की मानें, तो विक्की की यह फिल्म डिब्बाबंद हो चुकी है. हालांकि इसके न बनने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है.
ब्रह्मास्त्र 2 की अनाउंसमेंट
अयान मुखर्जी जब ब्रह्मास्त्र लेकर आए थे, तो इसमें कई सारे ऐसे फैक्टर्स थे, जो फैंस द्वारा पसंद किए जा रहे थे. जैसे रणबीर और आलिया का पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आना और दूसरा इसका शानदार वीएफएक्स. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन भी किया था. फिल्म के क्लाइमैक्स के बाद ही इसके पार्ट 2 की अनाउंसमेंट कर दी गई थी. अयान के इस अनाउंसमेंट ने एक दर्शकों के बीच नए एक्टर को लेकर उत्सुकता भी पैदा कर दी है. फैंस तभी से ही दीपिका के अपॉजिट कौन सा एक्टर होगा, उसकी ही कयास लगाए जा रहे हैं. अयान अपने इंटरव्यूज में भी कई बार यह कह चुके हैं कि ब्रह्मास्त्र सीरीज पर आने वाली जितनी भी कहानियां होंगी, वो किसी न किसी भगवान का प्रतिकात्मक रूप होगी.
राणा दग्गुबाती की हिरण्यकश्यप
बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री भी माइथोलॉजी बेस्ड फिल्मों को लेकर अपनी कमर कस चुका है. बाहुबली के आगाज के बाद साउथ इंडस्ट्री में इस तरह की फिल्मों का जबरदस्त ट्रेंड चलता दिखा. इस साल भी साउथ इंडस्ट्री में ऐसी पौराणिक फिल्मों की फेहरिस्त है. राणा दग्गुबाती अपने फैंस के बीच हिरण्यकश्यप की कहानी लेकर आ रहे हैं. राणा अपने इंटरव्यूज में कहा है कि वो पोराणिक कथाओं को फैंस के बीच वापस से लाना चाहते हैं.
शाहिद कपूर और वासू भगनानी की महाभारत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर ने वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के साथ हाथ मिलाया है. उनकी आने वाली फिल्म एक पौराणिक महाकाव्य पर आधारित है. बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर ने महाभारत पर आधारित एक फिल्म साइन की है. इसे लेकर संभावना जताई जा रही है कि वह 'महाभारत' के बेहद अहम पात्र कुंती पुत्र कर्ण की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं. खबर के अनुसार, शाहिद 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म को पैन इंडिया पर रिलीज करने का प्लान है.
प्रभास - 'कल्कि 2898 एडी'
प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर प्रोजेक्ट 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर भी फैंस समेत इंडस्ट्री को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. फिल्म भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि पर आधारित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस कलयुग में दानव कलि से बदला लेने के लिए भगवान विष्णु अपना आखिरी अवतार लेंगे. फिल्म लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जा रही है. फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा चुकी है.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की कर्ण
महाभारत के सबसे चहेते किरदार कर्ण के जीवन पर डायेक्टर व राइटर ओम प्रकाश मेहरा फिल्म लेकर आ रहे हैं. सोर्स की मानें, तो इस फिल्म के लिए साउथ एक एक्टर सूर्य को चुना गया है. वहीं एक्ट्रेस के रूप में जाह्नवी कपूर होंगी. फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम काफी तेजी से चल रहा है. हालांकि अभी तक इसकी कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
ओटीटी और टीवी
बॉलीवुड समेत ओटीटी और टीवी इंडस्ट्री भी इस मौके को भरपूर इनकैश करने में लगी हुई है. लेटेस्ट उदाहरण दें, तो अमिश त्रिपाठी द्वारा राम जन्मभूमि टेंपल पर लिखी डॉक्यूमेंट्री जीओ सिनेमा में प्रीमियर हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने भी टीवी पर नए तरह की रामायण की घोषणा कर चुके हैं. बाहुबली बिगनिन नामक एक डॉक्यू सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए तैयार की जा रही है.
नेहा वर्मा